ETV Bharat / state

योगी ने किया प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ - मिशन शक्ति के तहत हेल्प डेस्क

सीएम योगी ने शुक्रवार को वर्चुअल तरीके से प्रदेश के सभी थानों में मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी. सीएम ने इस दौरान कहा कि महिलाओं के सम्मान को संस्कार बनाना होगा.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 5:43 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 1535 पुलिस थानों पर स्थापित होने वाले महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ कर दिया. सीएम ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास से मिशन शक्ति के तहत इस अभियान की शुरुआत वर्चुअल तरीके से की. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के सम्मान को संस्कार बनाना होगा.

सीएम ने कहा कि मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम को स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थाओं तक भी ले जाया जाए. सुबह की प्रार्थना और किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भी लोगों को इस बाबत जागरूक करें. इसके लिए प्रबुद्ध वर्ग खासकर जागरूक महिलाएं आगे आएं तो नतीजे और बेहतर निकलेंगे.

तिल का ताड़ बनाने वाले खुद कठघरे में
सीएम योगी ने कहा कि हफ्ते भर के मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान बहुत कुछ बदला है. पिछले दिनों कुछ घटनाओं को तिल का ताड़ बनाने वाले आज खुद कठघरे में हैं. पुलिस विभाग ने इस दौरान बेहतर काम किया है. अभियान से जुड़े अन्य विभागों की गतिविधियों, भावी कार्ययोजना की समीक्षा मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय को करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम को व्यापक संदर्भों में लिया जाए. यह महिलाओं के प्रति लोगों की सोच और संस्कार बदलने वाला अभियान है. ऐसा तभी होगा जब अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ेंगे.

हर थाने में महिलाओं के लिए बनेंगे सीक्रेट रूम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हर थाने में एक सीक्रेट रूम बनाने के निर्देश दिए हैं. पूरी तरह पारदर्शी ये रूम सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस होंगे. इसमें पीड़िता महिला पुलिसकर्मी से बिना संकोच अपनी बात कह सकेंगी. यही नहीं महिला हेल्प डेस्क या सीक्रेट रूम में दिखने वाली किसी जगह पर वह सारे नंबर लिखे रहेंगे, जिन पर कोई महिला जरूरत पर मदद के लिए कॉल कर सके. इनमें 1090, 181, 112, 1076, 1098 और 102 जैसे नंबर शामिल हैं.

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत वर्मा समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 1535 पुलिस थानों पर स्थापित होने वाले महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ कर दिया. सीएम ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास से मिशन शक्ति के तहत इस अभियान की शुरुआत वर्चुअल तरीके से की. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के सम्मान को संस्कार बनाना होगा.

सीएम ने कहा कि मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम को स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थाओं तक भी ले जाया जाए. सुबह की प्रार्थना और किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भी लोगों को इस बाबत जागरूक करें. इसके लिए प्रबुद्ध वर्ग खासकर जागरूक महिलाएं आगे आएं तो नतीजे और बेहतर निकलेंगे.

तिल का ताड़ बनाने वाले खुद कठघरे में
सीएम योगी ने कहा कि हफ्ते भर के मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान बहुत कुछ बदला है. पिछले दिनों कुछ घटनाओं को तिल का ताड़ बनाने वाले आज खुद कठघरे में हैं. पुलिस विभाग ने इस दौरान बेहतर काम किया है. अभियान से जुड़े अन्य विभागों की गतिविधियों, भावी कार्ययोजना की समीक्षा मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय को करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम को व्यापक संदर्भों में लिया जाए. यह महिलाओं के प्रति लोगों की सोच और संस्कार बदलने वाला अभियान है. ऐसा तभी होगा जब अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ेंगे.

हर थाने में महिलाओं के लिए बनेंगे सीक्रेट रूम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हर थाने में एक सीक्रेट रूम बनाने के निर्देश दिए हैं. पूरी तरह पारदर्शी ये रूम सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस होंगे. इसमें पीड़िता महिला पुलिसकर्मी से बिना संकोच अपनी बात कह सकेंगी. यही नहीं महिला हेल्प डेस्क या सीक्रेट रूम में दिखने वाली किसी जगह पर वह सारे नंबर लिखे रहेंगे, जिन पर कोई महिला जरूरत पर मदद के लिए कॉल कर सके. इनमें 1090, 181, 112, 1076, 1098 और 102 जैसे नंबर शामिल हैं.

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत वर्मा समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.