लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कौशल सतरंग योजना का शुभारम्भ किया. लोकभवन में बैठकर सीएम योगी ने इसका का शुभारम्भ किया. प्रत्येक जिलों में इसका सीधा प्रसारण दिखाया गया.
बाराबंकी में युवाओं में हुआ जोश का संचार
युवाओं के कौशल को निखारकर उनको रोजगार मुहैया कराने की दिशा में कौशल सतरंग योजना की शुरूआत की गई. बीते गुरुवार को लखनऊ में इस योजना की शुरुआत सीएम योगी ने की. बाराबंकी डीआरडीए हॉल में सैकड़ों युवाओं ने कौशल सतरंग कार्यक्रम का प्रसारण देखा. सीएम योगी का उद्बोधन सुनकर इन युवाओं में एक खास जोश का संचार हुआ है.
सीएम योगी द्वारा बताए गए किसी भी क्षेत्र में सकारात्मक सोच रखने का मंत्र इन युवाओं के दिल को छू गया. बाराबंकी डीआरडीए हॉल में जमा इन युवाओं ने कौशल सतरंग कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के दौरान जब सीएम योगी का भाषण सुना तो उनके अंदर गजब का उत्साह दिखाई दिया. युवाओं ने कहा कि सीएम योगी के सकारात्मक सोच रखने के मंत्र से निश्चय ही वे आगे बढ़ेंगे. आईटीआई या दूसरे तकनीकी संस्थानों से प्रशिक्षण लेकर ये न केवल खुद स्वावलंबी बन सकेंगे, बल्कि दूसरे युवाओं को भी प्रेरित करेंगे.
मुजफ्फरनगर में राज्य मन्त्री विजय कश्यप ने सतरंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
यूपी सरकार द्वारा कौशल सतरंग कार्यक्रम योजना का शुभारंभ किया गया. लखनऊ स्थित लोकभवन में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने योजना का शुभारम्भ किया, जिसका हर जिले में कार्यक्रम स्थल का सीधा प्रसारण दिखाया गया. इसके बाद प्रत्येक जनपद में सरकार के मंत्री और विधायकों द्वारा कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिले में भी प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय कश्यप ने सतरंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने इस कार्यक्रम में लाभार्थियों को जागरूक करने पर जोर दिया.