लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बदलते दौर में एक बार फिर 'गांव की बेटी सबकी बेटी' के भाव को जगाने की जरूरत है. यह हमारी संस्कृति और संस्कार हैं. गांव से लेकर महानगरों तक इसकी गूंज होनी चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्वावलंबन के लिए केंद्र व राज्य सरकार सतत प्रयास कर रही है, लेकिन मुकम्मल सफलता महिलाओं के सहयोग और जागरूकता से ही मिल सकेगी.
सीएम योगी रविवार को 'मिशन शक्ति' के दूसरे दिन अपने सरकारी आवास पर महिला जनप्रतिनिधियों (प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, ब्लाॅक प्रमुखों और पार्षदों, नगरीय निकायों की अध्यक्षों) स्वयं सेवी संगठनों, महिला शिक्षकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर रहे थे.
महिलाओं ने किया है कई क्षेत्रों में कायाकल्प
सीएम योगी ने महिला जनप्रतिनिधियों के प्रगतिशील और सकारात्मक सोच व प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में महिला जनप्रतिनिधियों की जागरूकता ने कई क्षेत्रों का कायाकल्प किया है. महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए सरकारों का प्रयास तभी सफल होगा, जब स्वयं महिलाएं जागरूक होंगी. उन्होंने कहा कि आप जैसे जागरूक लोगों के जरिये ही शासन की योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंचती हैं, अगर जनप्रतिनिधि जागरूक न हो तो यह योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर दम तोड़ देती हैं.
पीएम ने दिया है 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा
सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया है. उन्होंने बताया कि एक पढ़ी-लिखी बेटी सुरक्षित, सम्मानित और स्वावलंबी होती है.
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने कोख में बेटियों की हत्या रोकने और बाल विवाह की कुरीति समाप्त करने के लिए मुखबिर योजना शुरू की थी. स्वच्छ भारत अभियान, स्वस्थ बनने का अभियान तो है ही, साथ ही साथ नारी गरिमा और सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास है. इंसेफेलाइटिस जैसी महामारी की समाप्ति का कारण यही स्वच्छ भारत अभियान है.
स्कूल चलो अभियान और स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जो प्रयास हुए, उनसे 50 लाख से अधिक बच्चे विद्यालय में बढ़े. सुखद यह है कि इनमें अधिकतर बालिकाएं हैं. इसी तरह मातृ वंदना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना जैसे प्रयासों ने महिलाओं के जीवन में एक नया सबेरा किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम जनधन जैसी योजनाओं ने महिलाओं को वित्तीय समावेशन से जोड़ा.
गांव-गांव तक हो हेल्पलाइन नम्बरों का प्रचार
महिलाओं से संवाद करते हुए सीएम ने 1090, 181, 1076 और 112 जैसे जनोपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों के प्रचार-प्रसार की जरूरत बताई. वहीं जनपद बलिया के ग्राम रतसार कला गढ़वार की ग्राम प्रधान स्मृति सिंह की अपील पर कहा कि 1090, 181 और 112 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर पर भोजपुरी और बुंदेलखंडी में भी बात करने की सुविधा हो. क्षेत्रीय बोली में अपनी बात कह पाने की सुविधा होने पर महिलाओं को सहूलियत होगी.
इससे पहले अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने NIC सहित विभिन्न डिजिटल माध्यमों से सीएम योगी का संदेश सुन रहीं करीब 50 हजार महिलाओं का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने इन महिलाओं से गुहार लगाई कि वे सीएम के संदेश को घर-घर तक पहुंचाए.
सीएम योगी से संवाद करने वाली महिला जनप्रतिनिधियों में से कुछ अपने बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित हो चुकी हैं, तो कई ने क्षेत्र में कुछ अभिनव प्रयास किए हैं. मसलन, नकटी देई कप्तान गंज बस्ती की प्रधान वर्षा सिंह अपने अच्छे कार्य के लिए रानी लक्ष्मीबाई सम्मान और सीएम प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित हैं तो चंदवारा, बाराबंकी की ग्राम प्रधान प्रकाशिनि जायसवाल ने अपने क्षेत्र में किशोरी साइकिल बैंक का अभिनव प्रयास किया है.
मुस्लिम महिला प्रधान ने बताई अपनी बात
ग्राम कोठी जनपद बाराबंकी की प्रधान मेहजबीन ने सीएम योगी को बताया कि उनके द्वारा गांव की बैठक में बेटियों-महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव जगाने के लिए काउंसिलिंग कराई जाती है. बिजनौर की तैमूरपुर, दीया मोहम्मदपुर देवमल गांव की प्रधान संजू रानी जैविक खेती कर लोगों को प्रेरित कर रही हैं.
संवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम ने सभी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि शिक्षित, सशक्त और स्वावलंबी महिलाएं किसी भी समाज की उन्नति का आधार हैं. सीएम योगी ने महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आपने अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किया है. यह अन्य जनप्रतिनिधियों को भी प्रेरित करेगा.
सीएम ने महिलाओं से कहा कि आप लोग गांव में सीसीटीवी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाएं. कैमरों से सुरक्षा मिलेगी तो पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सुबह-शाम राष्ट्रभक्ति और अन्य जागरूकता संबंधी जानकारियों का प्रसार हो सकेगा.