ETV Bharat / state

धैर्य और टीम वर्क के साथ कोरोना को हराना है : सीएम योगी - सीएम योगी ने अस्पताल का निरीक्षण किया

आज से देशभर में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया. राजधानी लखनऊ में भी आज से वैक्सीनेशन शुरू हुआ. शनिवार सुबह सीएम योगी ने अवंतीबाई अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन लगवाने की अपील की.

अस्पताल का निरीक्षण करते सीएम योगी.
अस्पताल का निरीक्षण करते सीएम योगी.
author img

By

Published : May 1, 2021, 6:49 PM IST

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अवंतीबाई अस्पताल में 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम के समक्ष तीन लोगों को वैक्सीन लगाई गई. बता दें कि शनिवार से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन प्रदेश के सात जिलों (लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, कानपुर और मेरठ) में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया. इन सात जिलों के 85 केंद्रों पर अगले पांच दिनों तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

अस्पताल का निरीक्षण करते सीएम योगी.

सबको मिलकर लड़ना होगा

निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोविड को समाप्त करने के लिए सबको मिलकर लड़ना होगा. सभी लोग लड़ भी रहे हैं. टीम वर्क के साथ काम करने से ही कोरोना से जीता जा सकता है. हेल्थ वर्कर, चिकित्सक या फिर जनता हो, सभी लोग टीम वर्क की भावना का परिचय दे रहे हैं. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाने और उसके बाद शत-प्रतिशत जांच का प्रयास किया जा रहा है. इस समय प्रदेश में प्रतिदिन सवा दो लाख से ज्यादा कोविड की जांच की जा रही है. इसे बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों से किया संवाद

प्रोटोकॉल के साथ हर व्यक्ति को वैक्सीन

सीएम योगी ने कहा कि इस महामारी में संसाधन कम पड़ रहे हैं. इसमें धैर्य के साथ बचाव करते हुए काम करना है. वैक्सीन के लिए जिन लोगों को केंद्रों पर बुलाया जाए, उनसे अपील है कि वे लोग ही केंद्र पर आएं. वैक्सीन केंद्रों पर वेस्टेज ना होने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. वैक्सीन के वेस्टेज को न्यूनतम स्तर पर लाने में सफल हुए हैं लेकिन वेस्टेज को जीरो पर लाना है. प्रयास है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों का टीकाकरण किया जाय.

वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क जरूरी

सीएम योगी ने कहा कि हर स्तर पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना है. इसमें जनता का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है. केंद्र और प्रदेश सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है. वैक्सीन के बाद भी मास्क एवं दो गज की दूरी जरूरी है. लोगों से अपील है कि टीकाकरण होने के बाद भी नियमों का पालन करें. कहा कि जिन्हें कोरोना की पहली डोज दी गई, उनमें संक्रमण का हल्का प्रभाव ही देखा गया. साथ ही उन्होंने जल्दी रिकवरी भी कर ली है.

इसे भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी यूपी सरकार, 9 करोड़ लोगों को लगेगा टीका

वैक्सीनेशन के लिए पीएम मोदी का दिया धन्यवाद

सीएम योगी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया. स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों का अभिनंदन किया. साथ ही 18 की उम्र पार कर चुके लोगों के लिए वैक्सीन देने वाली कंपनियों की भी सराहना व उन्हें धन्यवाद कहा. कहा कि हमने एक करोड़ वैक्सीन डोज का आर्डर दिया था. उसमें से वैक्सीन आनी शुरू हो गई है. चार से पांच करोड़ वैक्सीन डोज के लिए हम ग्लोबल टेंडर कर रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स को संबल दें लोग

सीएम योगी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम लोग बहुत तेजी और अच्छे ढंग से वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सफल होंगे. हर नागरिक को वैक्सीन की सुरक्षा कवच प्रदान की जाएगी. जिन लोगों ने आज वैक्सीन की डोज ली है, उन्हें अपनी राज्य सरकार की तरफ से बधाई देता हूं. उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूं. कोरोना वॉरियर्स और हमारे स्वास्थ्यकर्मी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. सभी लोग उनका सम्मान करें, उन्हें हर प्रकार का संबल दें.

अपनों को खोने वालों को संवेदना

सीएम ने कहा कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने नजदीकी लोगों को खोया है. उनके प्रति हमारी संवेदना है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार अधिक से अधिक संसाधन जुटाने का प्रयास कर रही है. हमें इस अभियान में सभी लोगों का सहयोग चाहिए. हम मजबूती से कह सकते हैं कि हर एक को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगे.

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अवंतीबाई अस्पताल में 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम के समक्ष तीन लोगों को वैक्सीन लगाई गई. बता दें कि शनिवार से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन प्रदेश के सात जिलों (लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, कानपुर और मेरठ) में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया. इन सात जिलों के 85 केंद्रों पर अगले पांच दिनों तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

अस्पताल का निरीक्षण करते सीएम योगी.

सबको मिलकर लड़ना होगा

निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोविड को समाप्त करने के लिए सबको मिलकर लड़ना होगा. सभी लोग लड़ भी रहे हैं. टीम वर्क के साथ काम करने से ही कोरोना से जीता जा सकता है. हेल्थ वर्कर, चिकित्सक या फिर जनता हो, सभी लोग टीम वर्क की भावना का परिचय दे रहे हैं. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाने और उसके बाद शत-प्रतिशत जांच का प्रयास किया जा रहा है. इस समय प्रदेश में प्रतिदिन सवा दो लाख से ज्यादा कोविड की जांच की जा रही है. इसे बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों से किया संवाद

प्रोटोकॉल के साथ हर व्यक्ति को वैक्सीन

सीएम योगी ने कहा कि इस महामारी में संसाधन कम पड़ रहे हैं. इसमें धैर्य के साथ बचाव करते हुए काम करना है. वैक्सीन के लिए जिन लोगों को केंद्रों पर बुलाया जाए, उनसे अपील है कि वे लोग ही केंद्र पर आएं. वैक्सीन केंद्रों पर वेस्टेज ना होने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. वैक्सीन के वेस्टेज को न्यूनतम स्तर पर लाने में सफल हुए हैं लेकिन वेस्टेज को जीरो पर लाना है. प्रयास है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों का टीकाकरण किया जाय.

वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क जरूरी

सीएम योगी ने कहा कि हर स्तर पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना है. इसमें जनता का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है. केंद्र और प्रदेश सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है. वैक्सीन के बाद भी मास्क एवं दो गज की दूरी जरूरी है. लोगों से अपील है कि टीकाकरण होने के बाद भी नियमों का पालन करें. कहा कि जिन्हें कोरोना की पहली डोज दी गई, उनमें संक्रमण का हल्का प्रभाव ही देखा गया. साथ ही उन्होंने जल्दी रिकवरी भी कर ली है.

इसे भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी यूपी सरकार, 9 करोड़ लोगों को लगेगा टीका

वैक्सीनेशन के लिए पीएम मोदी का दिया धन्यवाद

सीएम योगी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया. स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों का अभिनंदन किया. साथ ही 18 की उम्र पार कर चुके लोगों के लिए वैक्सीन देने वाली कंपनियों की भी सराहना व उन्हें धन्यवाद कहा. कहा कि हमने एक करोड़ वैक्सीन डोज का आर्डर दिया था. उसमें से वैक्सीन आनी शुरू हो गई है. चार से पांच करोड़ वैक्सीन डोज के लिए हम ग्लोबल टेंडर कर रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स को संबल दें लोग

सीएम योगी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम लोग बहुत तेजी और अच्छे ढंग से वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सफल होंगे. हर नागरिक को वैक्सीन की सुरक्षा कवच प्रदान की जाएगी. जिन लोगों ने आज वैक्सीन की डोज ली है, उन्हें अपनी राज्य सरकार की तरफ से बधाई देता हूं. उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूं. कोरोना वॉरियर्स और हमारे स्वास्थ्यकर्मी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. सभी लोग उनका सम्मान करें, उन्हें हर प्रकार का संबल दें.

अपनों को खोने वालों को संवेदना

सीएम ने कहा कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने नजदीकी लोगों को खोया है. उनके प्रति हमारी संवेदना है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार अधिक से अधिक संसाधन जुटाने का प्रयास कर रही है. हमें इस अभियान में सभी लोगों का सहयोग चाहिए. हम मजबूती से कह सकते हैं कि हर एक को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.