लखनऊ: राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. यहां फूलों की प्रदर्शनी के साथ तमाम तरह की सब्जियों की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी. प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक पुष्प देखने को मिले. राजभवन की बगिया इन खूबसूरत फूलों से महक उठी.
हर साल की तरह राजभवन लखनऊ में इस बार भी पुष्प और साग सब्जियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें कई संस्थाओं ने भागीदारी की. प्रदर्शनी में लगाये गए सभी सब्जियां और फूल जैविक खेती के माध्यम से तैयार किए गए हैं. प्रदर्शनी में उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना विभाग अवनीश कुमार अवस्थी सहित तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित रहे.
किसानों की आमदनी बढ़ाने और उनकी रुचि प्रकृति के प्रति भी हो इसलिए प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ है. हर सीजन में अच्छी साग सब्जी उत्पन्न करने वाली आधुनिक साधनों का भी उपयोग कर सकते हैं. विगत वर्ष की तुलना में इस बार प्रदर्शनी में बहुत ज्यादा प्रतिभागी और अन्य लोग शामिल हुए हैं. हम प्रकृति के जितने नजदीक जाएंगे उतना ही हमारा तनाव दूर होगा. इस बार इस प्रदर्शनी में कुछ बदलाव देखा है.
- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: साग-सब्जी एवं पुष्प प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, किसानों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा