लखनऊ: सीएम योगी ने गुरुवार को चौक के प्राचीन श्री कोनेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण किया. मंदिर में उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग का गंगाजल से जलाभिषेक किया और शिव परिवार की झांकियों की परिक्रमा लगाई. सीएम योगी के साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, मंदिर समिति के अध्यक्ष आशुतोष टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया भी मंदिर दर्शन करने पहुंचे.
- राजधानी लखनऊ के प्राचीन मंदिर कोनेश्वर महादेव का आज लोकार्पण किया गया.
- सीएम योगी आदित्यनाथ में मंदिर का लोकार्पण किया.
- कोनेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के बाद सीएम योगी ने शिव परिवार की झांकियों की परिक्रमा की और दर्शन किए.
मंदिर का निर्माण कार्य 2013 से किया जा रहा है. हिंदू मान्यता के अनुसार, कोनेश्वर महादेव मंदिर में लक्ष्मण जी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी. कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आज मंदिर को भव्य रूप दिया गया. मंदिर का लोकार्पण होने के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.