लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मिशन शक्ति के चौथे चरण के अभियान का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने रैलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही लोक भवन में आज महिलाओं को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आज मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत हो रही है. भारत की परम्परा में वर्ष में दो बार नव दुर्गा के अनुष्ठान होते हैं. एक नए विश्वास व सम्मान का प्रतीक पर्व माना जाता है. कहा कि महिला अपराध को नियंत्रित करने के लिए मिशन शक्ति अभियान शुरू किया गया था. इसके अंतर्गत महिला सम्मान स्वावलंबन को लेकर मिशन शुरू हुआ और हमने इस पर काम किया तो सफलता भी मिली है. उन्होंने कहा कि यूपी देश के अंदर महिला अपराध पर कंट्रोल व अपराधी को सजा दिलाने में नंबर एक है, इसीलिए केंद्र ने भी अभियान का मिशन शक्ति का नाम दिया है.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अलग-अलग जनपदों के ग्राम पंचायतों में भी इस मिशन शक्ति अभियान का प्रोग्राम किया जाएगा. आधी आबादी के लिए जो प्रयास किया जाना चाहिए वो सरकार कर रही है. कल से एक पक्ष जागरूकता का पहल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध के लिए जो आदी हो चुके हैं उनको सजा कड़ाई से दी जाएगी. हर थाना क्षेत्र का रिकार्ड भी मंगवाया जा रहा है, कहां कितनी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी. कहा कि चौथे चरण के प्रति जागरूक करने के लिए आज प्रोग्राम किया जा रहा है. अक्सर देखने को मिलता है कि जो मिशन शुरू किया जाता है उनको पता नहीं होता है. इसलिए आज हर जनपद में जागरूकता रैली व कॉलेजों में भी प्रभात रैली का प्रोग्राम किया जा रहा है. सभी क्षेत्रों में मिशन शक्ति का अभियान चलाया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
-
मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन को समर्पित 'मिशन शक्ति' के चतुर्थ चरण का आज शुभारंभ हो रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस पूरे अभियान के प्रति मेरी शुभकामनाएं!
">मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन को समर्पित 'मिशन शक्ति' के चतुर्थ चरण का आज शुभारंभ हो रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 14, 2023
इस पूरे अभियान के प्रति मेरी शुभकामनाएं!मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन को समर्पित 'मिशन शक्ति' के चतुर्थ चरण का आज शुभारंभ हो रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 14, 2023
इस पूरे अभियान के प्रति मेरी शुभकामनाएं!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित मिशन शक्ति सम्मान समारोह में कहा कि 'नारी शक्ति अभियान की शुरुआत एक दिन पूर्व हो रही है. आज हर क्षेत्र में संभावना है, जरूरत है उसको समय से ग्रहण करना. 2020 में हमने मिशन शक्ति का कार्यक्रम शुरु किया, उस समय पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में थी. हर व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था, कुछ लोग इसमें अफवाह के माध्यम से दुष्प्रचार करते थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैने खुद देखा कोरोना काल मे जब गांव शहर मे देखता हर जगह कोई न कोई एएनएम आशा बहनें मिलती थीं. इससे पहले हमने उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20% महिला कार्मिकों की भर्ती की, उन्हें फील्ड मे कार्य दिया. इनको महिला बीट के रूप में तैनाती दी. गांव-गांव जाकर महिला अपराध के लिए जागरूकता, निरीक्षण के कार्य दिये.' सीएम ने कहा कि 'मिशन शक्ति का पहला शब्द सुरक्षा है और हम सुरक्षा मे सेंध लगाने की छूट किसी को नही देंगे. महिला अपराध में अपराधियों सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश सबसे नंबर एक स्थान पर है. प्रदेश सरकार द्वारा 31 लाख निराश्रित महिलाओ को मासिक पेंशन दी जा रही है. प्रदेश में 55 लाख आवास भी उपलब्ध करवाए गये, 66 लाख परिवारों को पीएम स्वामित्व योजना के माध्यम से उनके घरों का अधिकार दिया गया, इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, मातृ वंदना जैसी योजनाएं चल रही हैं.'
आज बेटी के जन्म के समय से स्नातक तक 15 हजार और विवाह योग्य होने पर सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 51 हजार की राशि दे रहे हैं, अब तक तीन लाख सामूहिक विवाह हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों व अन्य जगहों मे महिलाओं को स्थान दिया जा रहा है, राशन कोटे के लिए महिला समाजसेवी समूहों को काम दिया जा रहा है. महिला स्वावलंबन के लिए अनेक कार्य हो रहे हैं, आज 50 हजार ग्रामों में बीसी सखी उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं, ये स्वयं से आत्मनिर्भर हो रही हैं. सीएम ने कहा कि ब्लेनी मिल्क प्रोड्यूसर के माध्यम से चालीस हजार महिलाएं जुड़ी हैं, इनका वार्षिक टर्न ओवर डेढ़ सौ करोड़ का हो गया है. कल से प्रदेश भर मे हर थानों मे मिशन शक्ति कार्यक्रम चलेगा, इन्फॉर्समेंट के कार्य भी तत्काल होंगे, किसी को सुरक्षा मे सेंध लगाने की अनुमति नहीं है और इसके माध्यम से जवाबदेही भी तय होगी. केंद्र सरकार ने भी मिशन शक्ति अभियान को एडॉप्ट किया है. यह कार्यक्रम आज पूरे प्रदेश मे एक साथ हो रहा है. यह कार्यक्रम केवल नवरात्र नहीं, बल्कि रूटीन में होंगे. साथ ही जवाबदेही भी तय होगी.'