ETV Bharat / state

पूर्ववर्ती सरकारों ने उत्तर प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों को किया बर्बाद: योगी - उत्तर प्रदेश के पारंपरिक उद्योग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने उत्तर प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों को बर्बाद कर दिया. इन उद्योगों के लिए बाजार नहीं दिए गए, जिसके कारण ये उद्योग प्रभावित हुए और प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय काफी पिछड़ गई.

yogi targeted opposition
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:10 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा राजधानी के शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में 24वें हुनर हाट का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि आजादी के समय उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय देश के प्रति व्यक्ति आय के बराबर होती थी, लेकिन पूर्व की सरकारों ने प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों के लिए बाजार नहीं दिए, उत्पादों को बेचने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच की व्यवस्था नहीं की, जिसके कारण पारंपरिक उद्योग प्रभावित हुए और उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय काफी पिछड़ गई.

मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' के माध्यम से प्रदेश के कुशल शिल्पकार दस्तकार को अपना उत्पाद बेचने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच मिला है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का अवसर मिल रहा है.

yogi targeted opposition
हुनर हाट का सीएम ने किया उद्घाटन.

'कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत की योजना को मिला बल'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की योजना को और अधिक बल मिला. जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त था तो प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अपना प्रयास जारी रखा, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज जब कई देश अभी कोरोना वैक्सीन नहीं बना पाए हैं तो वहीं भारत ने दो-दो वैक्सीन अपनी जनता तथा पूरे विश्व के लिए बनाई है. आज सुबह ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. यह धन्यवाद कोरोना वैक्सीन के उनके देश में पहुंचने पर दिया गया है. भारत ने अपने लिए तो वैक्सीन बनाई है. साथ ही साथ विश्व के कई अन्य देशों को भी कोरोना वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है. इससे भारत की वसुधैव कुटुंबकम की भावना भी प्रदर्शित होती है.

yogi targeted opposition
हुनर हाट.


मददगार साबित हुई 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का हुनर हाट इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 'वोकल फॉर लोकल', 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' की स्कीम को भी इसके साथ जोड़ा गया है. 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है. इससे गोरखपुर का टेराकोटा, फिरोजाबाद के कांच के प्रोडक्ट, मुरादाबाद के पीतल के प्रोडक्ट, इसी तरह पूरे प्रदेश में हर जिले में कोई न कोई प्रोडक्ट अपने उत्पादों को 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' के तहत देश के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी प्रस्तुत कर रहा है, जिससे प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है और इसमें लगे लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है.

yogi targeted opposition
हुनर हाट.

मुख्यमंत्री ने की कैबिनेट मंत्री की तारीफ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की तारीफ करते हुए कहा कि हुनर हाट से देश व प्रदेश के पारंपरिक शिल्पकार दस्तकारों को अपना हुनर दिखाने के साथ ही अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार मिला है, जिससे देश के शिल्पकार इससे जुड़कर लाखों की संख्या में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं. यह एक सराहनीय कदम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

लखनऊ : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा राजधानी के शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में 24वें हुनर हाट का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि आजादी के समय उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय देश के प्रति व्यक्ति आय के बराबर होती थी, लेकिन पूर्व की सरकारों ने प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों के लिए बाजार नहीं दिए, उत्पादों को बेचने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच की व्यवस्था नहीं की, जिसके कारण पारंपरिक उद्योग प्रभावित हुए और उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय काफी पिछड़ गई.

मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' के माध्यम से प्रदेश के कुशल शिल्पकार दस्तकार को अपना उत्पाद बेचने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच मिला है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का अवसर मिल रहा है.

yogi targeted opposition
हुनर हाट का सीएम ने किया उद्घाटन.

'कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत की योजना को मिला बल'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की योजना को और अधिक बल मिला. जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त था तो प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अपना प्रयास जारी रखा, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज जब कई देश अभी कोरोना वैक्सीन नहीं बना पाए हैं तो वहीं भारत ने दो-दो वैक्सीन अपनी जनता तथा पूरे विश्व के लिए बनाई है. आज सुबह ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. यह धन्यवाद कोरोना वैक्सीन के उनके देश में पहुंचने पर दिया गया है. भारत ने अपने लिए तो वैक्सीन बनाई है. साथ ही साथ विश्व के कई अन्य देशों को भी कोरोना वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है. इससे भारत की वसुधैव कुटुंबकम की भावना भी प्रदर्शित होती है.

yogi targeted opposition
हुनर हाट.


मददगार साबित हुई 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का हुनर हाट इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 'वोकल फॉर लोकल', 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' की स्कीम को भी इसके साथ जोड़ा गया है. 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है. इससे गोरखपुर का टेराकोटा, फिरोजाबाद के कांच के प्रोडक्ट, मुरादाबाद के पीतल के प्रोडक्ट, इसी तरह पूरे प्रदेश में हर जिले में कोई न कोई प्रोडक्ट अपने उत्पादों को 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' के तहत देश के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी प्रस्तुत कर रहा है, जिससे प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है और इसमें लगे लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है.

yogi targeted opposition
हुनर हाट.

मुख्यमंत्री ने की कैबिनेट मंत्री की तारीफ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की तारीफ करते हुए कहा कि हुनर हाट से देश व प्रदेश के पारंपरिक शिल्पकार दस्तकारों को अपना हुनर दिखाने के साथ ही अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार मिला है, जिससे देश के शिल्पकार इससे जुड़कर लाखों की संख्या में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं. यह एक सराहनीय कदम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.