ETV Bharat / state

सीएम योगी ने मंत्रिपरिषद से पहले की टीम-9 के साथ बैठक - लखनऊ खबर

कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई को लेकर सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने बताया कि सोमवार से पांच और जिलों में 18+ के लिए टीकाकरण शुरू होगा.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : May 15, 2021, 5:02 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम को वर्चुअल माध्यम से मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को शामिल होना है. बैठक में प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही लॉकडाउन आगे बढ़ाए जाने पर भी निर्णय लिया जाएगा. लॉकडाउन पर मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैक्सीनेशन अभियान पर भी चर्चा करेंगे. इससे पहले सीएम योगी ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं.

प्रदेश में रिकवरी दर 88 प्रतिशत
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति को अपनाते हुए किये जा रहे प्रयासों के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं. एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति के बाद भी नए केस लगातार कम हो रहे हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. अब तक 14 लाख 14 हजार 259 प्रदेशवासी कोविड की लड़ाई जीत कर ठीक हो चुके हैं. प्रदेश की रिकवरी दर अब 88 प्रतिशत तक हो गई है.

एक करोड़ 47 लाख लोगों को लगा टीका
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि कोविड टीकाकरण का अभियान चल रहा है. 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. अब तक एक करोड़ 16 लाख 12 हजार 525 लोगों ने पहली डोज और 31,82,072 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली है. इस तरह एक करोड़ 47 लाख 94 हजार 597 कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर हुए हैं. प्रदेश के 18 जिलों में 18-44 आयु वर्ग के 49 हजार 854 लोगों के कल हुए टीकाकरण के साथ अब तक इस आयु वर्ग के तीन लाख 65 हजार 835 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है.

सोमवार से पांच और जिलों में 18+ के लिए टीकाकरण होगा शुरू
वर्तमान में 18 जिलों में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण हो रहा है. अब अगले चरण में आगामी सोमवार से प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय वाले सभी जिलों में भी इस आयु वर्ग का टीकाकरण प्राम्‍भ किया जाए. इससे बस्ती, विंध्याचल धाम, आजमगढ़, देवीपाटन और चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय के जिले लाभान्वित होंगे. सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन के पहले दिन लोगों के उत्साहवर्धन हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए. वैक्सीन सेंटर तय करते समय यह ध्यान रखें कि स्थल पर प्रतीक्षालय हेतु खुला स्थान हो, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो सके.

इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत, 68 वर्षीय बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर जमाया डेरा


45+ के लोगों को दूसरी डोज के लिए ऑन स्पॉट पंजीयन सुविधा
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन निःशुल्क है. कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित हो, इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू की गई है. सीएम ने कहा कि निरक्षर, दिव्यांग, निराश्रित, श्रमिक अथवा अन्य जरूरतमंद लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर टीकाकरण पंजीयन की सुविधा देना बेहतर होगा. इस संबंध में तत्काल आवश्यक व्यवस्था की जाए. 45+ आयु के लोगों को दूसरी डोज के लिए ऑन स्पॉट पंजीयन की सुविधा जारी रखी जाए.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम को वर्चुअल माध्यम से मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को शामिल होना है. बैठक में प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही लॉकडाउन आगे बढ़ाए जाने पर भी निर्णय लिया जाएगा. लॉकडाउन पर मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैक्सीनेशन अभियान पर भी चर्चा करेंगे. इससे पहले सीएम योगी ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं.

प्रदेश में रिकवरी दर 88 प्रतिशत
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति को अपनाते हुए किये जा रहे प्रयासों के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं. एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति के बाद भी नए केस लगातार कम हो रहे हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. अब तक 14 लाख 14 हजार 259 प्रदेशवासी कोविड की लड़ाई जीत कर ठीक हो चुके हैं. प्रदेश की रिकवरी दर अब 88 प्रतिशत तक हो गई है.

एक करोड़ 47 लाख लोगों को लगा टीका
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि कोविड टीकाकरण का अभियान चल रहा है. 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. अब तक एक करोड़ 16 लाख 12 हजार 525 लोगों ने पहली डोज और 31,82,072 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली है. इस तरह एक करोड़ 47 लाख 94 हजार 597 कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर हुए हैं. प्रदेश के 18 जिलों में 18-44 आयु वर्ग के 49 हजार 854 लोगों के कल हुए टीकाकरण के साथ अब तक इस आयु वर्ग के तीन लाख 65 हजार 835 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है.

सोमवार से पांच और जिलों में 18+ के लिए टीकाकरण होगा शुरू
वर्तमान में 18 जिलों में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण हो रहा है. अब अगले चरण में आगामी सोमवार से प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय वाले सभी जिलों में भी इस आयु वर्ग का टीकाकरण प्राम्‍भ किया जाए. इससे बस्ती, विंध्याचल धाम, आजमगढ़, देवीपाटन और चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय के जिले लाभान्वित होंगे. सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन के पहले दिन लोगों के उत्साहवर्धन हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए. वैक्सीन सेंटर तय करते समय यह ध्यान रखें कि स्थल पर प्रतीक्षालय हेतु खुला स्थान हो, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो सके.

इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत, 68 वर्षीय बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर जमाया डेरा


45+ के लोगों को दूसरी डोज के लिए ऑन स्पॉट पंजीयन सुविधा
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन निःशुल्क है. कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित हो, इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू की गई है. सीएम ने कहा कि निरक्षर, दिव्यांग, निराश्रित, श्रमिक अथवा अन्य जरूरतमंद लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर टीकाकरण पंजीयन की सुविधा देना बेहतर होगा. इस संबंध में तत्काल आवश्यक व्यवस्था की जाए. 45+ आयु के लोगों को दूसरी डोज के लिए ऑन स्पॉट पंजीयन की सुविधा जारी रखी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.