ETV Bharat / state

दवा के अभाव में कोरोना मरीज का इलाज न हो प्रभावित: सीएम योगी

राजधानी में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड अस्पतालों में उपचार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

lucknow covid-19 news
समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 7:16 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी कोविड मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके दृष्टिगत कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जाए. सभी जिलों को कोविड-19 के उपचार के संबंध में तीन से पांच करोड़ रुपये अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराए गए हैं. जिला अधिकारियों को इस धनराशि से कोविड के उपचार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल कॉलेज अपनी वजह से कोविड के उपचार संबंधी दवाएं एवं अन्य आवश्यक सामग्री खरीदें. मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराई गई धनराशि का पूरा उपयोग मरीजों के बेहतर इलाज पर किया जाए. इस कार्य में यदि उदासीनता बरती गई तो संबंधित प्राचार्य की जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी दशा में दवा के अभाव में मरीज का इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए.

टेस्टिंग गतिविधि को तेज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने 40 लाख 75 हजार से अधिक टेस्ट के साथ उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक टेस्ट करने में देश का पहला राज्य बनने पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने टेस्टिंग गतिविधियों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में 80 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर विधि से 45 हजार टेस्ट हर दिन किया जाए. मुख्यमंत्री ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को और तेज किए जाने पर बल दिया है. सीएम ने कहा कि इसके माध्यम से कोविड के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है.

कोविड मरीज के लिए उपलब्ध हो 50 फीसदी एम्बुलेंस
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था की जाए. प्रत्येक जिले में 108 तथा एएलएस एंबुलेंस सेवाओं की 50 प्रतिशत एंबुलेंस का उपयोग कोविड-19 और 50 फीसदी एम्बुलेंस का उपयोग नॉन कोविड के लिए किया जाए.

खाद की कालाबाजारी करने पर एनएसए
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को खाद एवं अन्य कृषि सामग्री सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस संबंध में अनेक कदम उठाए गए हैं. खाद की कालाबाजारी कर किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के विरुद्ध राज्य सरकार सख्ती से पेश आएगी. उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई पर विचार करने के निर्देश दिए हैं.

24 घंटे में 5156 कोरोना के नए मामले
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5156 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 49 हजार 645 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इनमें से 24 हजार 127 मरीज होम आइसोलेशन, 1766 लोग निजी अस्पताल में और 281 मरीज सेमी पेड व्यवस्था में अपनी देखभाल एवं इलाज करा रहे हैं. बाकी सभी संक्रमित लोग का एल-1, एल-2 एवं एल-3 कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी कोविड मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके दृष्टिगत कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जाए. सभी जिलों को कोविड-19 के उपचार के संबंध में तीन से पांच करोड़ रुपये अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराए गए हैं. जिला अधिकारियों को इस धनराशि से कोविड के उपचार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल कॉलेज अपनी वजह से कोविड के उपचार संबंधी दवाएं एवं अन्य आवश्यक सामग्री खरीदें. मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराई गई धनराशि का पूरा उपयोग मरीजों के बेहतर इलाज पर किया जाए. इस कार्य में यदि उदासीनता बरती गई तो संबंधित प्राचार्य की जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी दशा में दवा के अभाव में मरीज का इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए.

टेस्टिंग गतिविधि को तेज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने 40 लाख 75 हजार से अधिक टेस्ट के साथ उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक टेस्ट करने में देश का पहला राज्य बनने पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने टेस्टिंग गतिविधियों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में 80 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर विधि से 45 हजार टेस्ट हर दिन किया जाए. मुख्यमंत्री ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को और तेज किए जाने पर बल दिया है. सीएम ने कहा कि इसके माध्यम से कोविड के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है.

कोविड मरीज के लिए उपलब्ध हो 50 फीसदी एम्बुलेंस
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था की जाए. प्रत्येक जिले में 108 तथा एएलएस एंबुलेंस सेवाओं की 50 प्रतिशत एंबुलेंस का उपयोग कोविड-19 और 50 फीसदी एम्बुलेंस का उपयोग नॉन कोविड के लिए किया जाए.

खाद की कालाबाजारी करने पर एनएसए
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को खाद एवं अन्य कृषि सामग्री सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस संबंध में अनेक कदम उठाए गए हैं. खाद की कालाबाजारी कर किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के विरुद्ध राज्य सरकार सख्ती से पेश आएगी. उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई पर विचार करने के निर्देश दिए हैं.

24 घंटे में 5156 कोरोना के नए मामले
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5156 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 49 हजार 645 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इनमें से 24 हजार 127 मरीज होम आइसोलेशन, 1766 लोग निजी अस्पताल में और 281 मरीज सेमी पेड व्यवस्था में अपनी देखभाल एवं इलाज करा रहे हैं. बाकी सभी संक्रमित लोग का एल-1, एल-2 एवं एल-3 कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.