लखनऊ : सीएम योगी ने मंगलवार को टीम 9 के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अमावस्या के पावन पर्व पर आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लोग उत्साह और उमंग के साथ 'आस्था की डुबकी' लगा रहे हैं. प्रयागराज में पारंपरिक माघ मेले का सुव्यवस्थित आयोजन जारी है. मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान-पर्व पर देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं का प्रयागराज आगमन हुआ है.
माघ मेले में कोविड संबंधी एहतियात को ध्यान में रखते हुए लाखों कल्पवासी अपने व्रत-संकल्प की पूर्ति कर रहे हैं. यह आत्मिक संतोषदायक है. इन सभी की सुरक्षा-सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि मुहैया कराई जाएं.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यूपी ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. आज प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर नागरिक कोविड टीके की पहली खुराक का कवच प्राप्त कर चुका है, यह एक बड़ी उपलब्धि है. सभी स्वास्थ्यकर्मी, निगरानी समिति के सदस्य, जिला प्रशासन के अधिकारी और वह सभी जिन्होंने स्वेच्छा से अपना टीकाकरण कराया, बधाई के पात्र हैं.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब तक 26 करोड़ 16 लाख से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान किया जा चुका है. 70 फीसद से अधिक वयस्क टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. बीते दिवस तक 15 से 17 आयु वर्ग के लगभग 68 फीसद किशोरों ने टीका कवच प्राप्त कर लिया था. 28 फरवरी तक के लक्ष्य के मुताबिक 60.91 फीसद से अधिक लोगों को बूस्टर डोड भी मिल चुकी है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोविड तीसरी लहर नियंत्रण में है. औसतन 2 लाख से ढाई लाख टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.