लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम नगरी अयोध्या के विकास को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. शहर के विकास और सौंदर्यीकरण से जुड़ी तमाम योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी के अलावा विभागीय आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
अयोध्या में पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकण के संबंध में मुख्यमंत्री प्रजेंटेशन देखेंगे. सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री लोकभवन में यह प्रजेंटेशन देखेंगे. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी अयोध्या के विकास कार्यों के संबंध में प्रस्तुतीकरण देंगे. इस बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग मुकेश कुमार मेश्राम भी मौजूद रहेंगे. अयोध्या के शहर के विकास को लेकर सरकार का जोर है.