लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग से जुड़े निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग से जुड़े निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन्स सम्बन्धी निर्माणों, पीएसी बटालियन में आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण और प्रदेश के विभिन्न जिलों में थानों व पुलिस लाइन में बैरक, विवेचना कक्ष और हाॅस्टल निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाय.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी फील्ड विजिट करें. पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में प्रशिक्षण क्षमता को दोगुना किए जाने की व्यवस्थाएं की जाएं.
मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण, उपकरणों व वाहनों की खरीद की भी समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे जिले जिनमें पुलिस लाइन्स नहीं हैं उनमें आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए प्रस्तावों पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर तेजी से कार्यवाही की जाए. बता दें कि कासगंज, अमरोहा, अमेठी, शामली, संभल, औरेया, चंदौली, हापुड़ में पुलिस लाइन नहीं है.
पढ़ें- यूपी के सरकारी स्कूलों को मिला ग्रेड 1, अब टॉप ग्रेड तक पहुंचाने की तैयारी
तकनीक को बढ़ावा दिया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवस्थापित पीएसी बटालियन के तहत गोरखपुर, बदायूं व लखनऊ में महिला पीएसी वाहिनी, जालौन, शामली व अयोध्या में पुरुष पीएसी वाहिनी के लिए आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए. उन्होंने कहा कि महिला पीएसी वाहिनी के निर्माण सम्बन्धी कार्यों के प्रस्तावों पर प्राथमिकता पर कार्य किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कार्यों के लिए आधुनिक तकनीक और आधुनिकीकरण समय की आवश्यकता है. इसे देखते हुए पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत रेडियो, तकनीकी सेवाएं, सुरक्षा, एसटीएफ, फायर सर्विस एवं लाॅजिस्टिक्स के उपकरण, आर्म्स एम्युनिशन के लिए खरीद की जाए.
उपयोगी उपकरण की समय पर हो खरीद
उन्होंने कहा कि लखनऊ सेफ सिटी योजना के तहत इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम, पिंक बूथ, पिंक टाॅयलेट, आशा ज्योति केन्द्र के भवन निर्माण कार्यों में भी तेजी लायी जाए. सड़क सुरक्षा कोष के तहत यातायात नियंत्रण के लिए उपयोगी विभिन्न उपकरणों को क्रय किया जाए. यूपी 112 और फायर सर्विस, एसडीआरएफ, पीएसी के लिए उपयोगी उपकरणों से सम्बन्धित खरीद समय से हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं से सम्बन्धित उपकरणों को भी प्राथमिकता के स्तर पर खरीदा जाए. उन्होंने थानों पर विभिन्न क्षमता के हाॅस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष और पीएसी बैरक, पुलिस लाइन में हाॅस्टल, बैरक, ट्रांजिट हाॅस्टल के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने अग्निशमन केन्द्रों के निर्माण कार्यों पर भी त्वरित कार्यवाही किए जाने की बात कही.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में हुई प्रगति की जानकारी दी. इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल मौजूद रहे.