लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नवगठित योगी सरकार की पहली औपचारिक कैबिनेट बैठक आज सुबह 10:00 बजे की जा सकती है. यह बैठक लोक भवन में होगी. जहां मंत्रिमंडल के सभी 52 सदस्यों के मौजूद रहने की संभावना है. इस कैबिनेट बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं. जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले घोषित अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र के कुछ एजेंडा को फलीभूत कर सकती है. जिसमें मुख्य रुप से बेसहारा पशुओं को लेकर कोई नियम लाया जा सकता है. इसके अतिरिक्त योगी कैबिनेट में किसानों को नलकूप कनेक्शन पर मुफ्त बिजली देने की योजना पर भी अमल की घोषणा की जा सकती है. फिलहाल योगी सरकार में अब तक मंत्रियों को उनके विभागों का वितरण नहीं किया गया है. ऐसे में फैसलों का स्वरूप क्या होगा यह भी देखने वाली बात होगी.
योगी मंत्रिमंडल के सदस्य शुक्रवार की देर रात भी लोक भवन में मिले थे, जिसको लेकर बताया गया था कि यह एक ओरियंटेशन मीटिंग थी. इसमें मंत्रियों का एक दूसरे से परिचय कराया गया था. बहुत से लोग मंत्रालय में नए हैं उनका परिचय हुआ था. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को यह निर्देश दिया था कि सरकार की छवि को अच्छा रखना है. कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जिसके जरिए विपक्ष और आम लोगों को यह कहने का मौका मिल सके कि सरकार की परिपाटी गलत दिशा में जा रही है. इस बात की औपचारिक पुष्टि बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी की थी.
सुबह 10:00 बजे योगी मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य लोक भवन में होंगे जहां वे सरकार के आगामी 5 साल के एजेंडे पर बातचीत करेंगे. यह तय किया जाएगा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र चौकी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के ठीक पहले घोषित किया था. उसमें अलग-अलग वर्गों के लिए किए गए वादों को किस तरह से पूरा किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही यह कह दिया है कि सरकार बनने के बाद गांव और शहरों में बेसहारा पशुओं के लिए कोई एक बड़ी स्पष्ट योजना बनाई जाएगी. जिसके जरिए इस समस्या का निदान स्थाई होगा. इस संबंध में भी कैबिनेट की मीटिंग में बातचीत की जा सकती है. इसके अलावा मेधावी बालिकाओं को स्कूटी देने किसानों को बिजली का मुफ्त नलकूप कनेक्शन देने और ऐसे ही कुछ अन्य बड़े मुद्दों पर इस कैबिनेट मीटिंग में चर्चा की जा सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप