लखनऊः कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभिन्न जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-11 की बैठक की. उन्होंने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सभी अफसरों को शुभकामनाएं दी. खासकर उन अफसरों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी, जो कोविड-19 में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने करीब दो घंटे समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से लॉकडाउन की समीक्षा की. उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान हॉटस्पॉट क्षेत्र के अंदर सभी की टेस्टिंग हो. हॉटस्पॉट के बाहर भी टेस्टिंग कराई जाए. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जिन क्षेत्रों में इस तरह की आवश्यकता हो, वहां की टेस्टिंग कराई जाए. जिन जिलों से ज्यादा मरीज निकल रहे हैं. वहां अभियान के तौर पर टेस्टिंग कराया जाए. साथ ही रमजान के माह में आवश्यक सामग्री घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बताया है कि कोविड-19 के उपचार में प्लाज्मा थैरेपी के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं. इसको देखते हुए प्रदेश में भी प्लाज्मा थैरेपी को आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाए. अंतर्जनपदीय तथा अंतर राज्य आवागमन को सख्ती से रोकने के लिए कहा है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1294, अब तक 18 लोगों की मौत
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शेल्टर होम से घर भेजे गए लोगों तथा कोटा राजस्थान से प्रदेश वापस लौटे विद्यार्थियों को होम क्वारंटाइन का पालन करने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से अवगत कराया जाए. अवस्थी ने बताया कि यूपी में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया है. प्रदेश में करीब छह करोड़ से ज्यादा एंड्रॉयड फोन है. सभी लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर सकते हैं.