ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: CM योगी की अपील, 'दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी' - lucknow news in hindi

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर दिन दो लाख जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम योगी ने वीडियो संदेश के माध्यम से प्रदेशवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही साथ 'टीका उत्सव' के दौरान लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:06 PM IST

लखनऊ: कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नियोजित प्रयास किये जा रहे हैं. इस महामारी से बचाव के लिए जागरूकता की महत्ता से हम सभी परिचित हैं. इस संबंध में 11 अप्रैल 2021 से 14 अप्रैल तक आयोजित 'टीका उत्सव' के संबंध में मुख्यमंत्री ने जनता के नाम वीडियो संदेश दिया है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम योगी का जनता के नाम संदेश.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रभावी कदम उठा रही है. इसके लिए कॉटैक्ट ट्रेसिंग, जांच, सर्विलांस की कार्यवाही की जा रही है. इसके साथ ही संक्रमित लोगों के उपचार की व्यवस्था भी की जा रही है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आवश्यक है कि सभी का सम्मिलित प्रयास हो. जागरूकता और सावधानी अत्यंत आवश्यक है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना को हराने में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक 'टीका उत्सव' मनाए जाने का आह्वान किया है. सभी प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि 'टीका उत्सव' के दौरान लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: 4 जिलों में 50 फीसदी कर्मचारी ही दफ्तर में करेंगे काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी सावधानी जरूरी है. इसलिए सभी से अपील है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी सावधानी के साथ 'दो गज दूरी-मास्क है जरूरी' का अनुपालन सख्ती से करें. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सम्मिलित प्रयास और सहयोग से हम वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग को जीतने में अवश्य सफल होंगे.

लखनऊ: कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नियोजित प्रयास किये जा रहे हैं. इस महामारी से बचाव के लिए जागरूकता की महत्ता से हम सभी परिचित हैं. इस संबंध में 11 अप्रैल 2021 से 14 अप्रैल तक आयोजित 'टीका उत्सव' के संबंध में मुख्यमंत्री ने जनता के नाम वीडियो संदेश दिया है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम योगी का जनता के नाम संदेश.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रभावी कदम उठा रही है. इसके लिए कॉटैक्ट ट्रेसिंग, जांच, सर्विलांस की कार्यवाही की जा रही है. इसके साथ ही संक्रमित लोगों के उपचार की व्यवस्था भी की जा रही है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आवश्यक है कि सभी का सम्मिलित प्रयास हो. जागरूकता और सावधानी अत्यंत आवश्यक है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना को हराने में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक 'टीका उत्सव' मनाए जाने का आह्वान किया है. सभी प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि 'टीका उत्सव' के दौरान लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: 4 जिलों में 50 फीसदी कर्मचारी ही दफ्तर में करेंगे काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी सावधानी जरूरी है. इसलिए सभी से अपील है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी सावधानी के साथ 'दो गज दूरी-मास्क है जरूरी' का अनुपालन सख्ती से करें. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सम्मिलित प्रयास और सहयोग से हम वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग को जीतने में अवश्य सफल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.