ETV Bharat / state

जल्द शुरू होंगे ग्राम प्रधानों के खाते, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश - मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधानों के खातों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं. प्रधानों के खाते शुरू न होने की वजह से विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया था.

जल्द शुरू होंगे ग्राम प्रधानों के खाते
जल्द शुरू होंगे ग्राम प्रधानों के खाते
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 9:38 PM IST

लखनऊ: नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के जल्द ही खाते शुरू हो जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीघ्र खाते शुरू करने के निर्देश दिए हैं. ग्राम प्रधानों के खाते शुरू होने में हो रही देरी से गांवों के विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है. अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद खाते शुरू होंगे तो गांवों का विकास भी रफ्तार पकड़ेगा.

उत्तर प्रदेश में अप्रैल माह में पंचायत चुनाव समाप्त हो गए थे. मतगणना भी हो गई थी. मई के आखिरी सप्ताह में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ भी दिला दी गई, लेकिन 15 दिन से ज्यादा का समय हो गया अब तक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के खाते शुरू नहीं हो पाए हैं. ऐसे में जब विकास योजनाओं के लिए ग्राम प्रधानों के खातों में पैसे ही नहीं पहुंच रहे हैं तो गांवों के विकास की बात करना बेमानी साबित हो रही है. ऐसे में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ध्यान दिया है तो जल्द ही खाते खुलेंगे और रुके हुए विकास कार्य शुरू होंगे. जैसे ही ग्राम प्रधानों के खातों में पैसा पहुंचेगा गांवों में विकास का काम शुरू हो जाएगा, जिससे ग्रामवासियों को तमाम योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो सकेगा.

ग्राम प्रधानों को अपने किसी भी काम में किसी तरह की कोई समस्या न आए इसे लेकर भी सरकार सजग है. नवनिर्वाचित सभी ग्राम प्रधानों का विधिवत प्रशिक्षण कराए जाने की भी तैयारी हो रही है. प्रशिक्षण के बाद ग्राम प्रधान यह समझ सकेंगे कि उन्हें किस तरह से योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है.

इसे भी पढ़ें: श्रीराम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाले का आरोप, 2 करोड़ की जमीन के दिए 18 करोड़

लखनऊ: नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के जल्द ही खाते शुरू हो जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीघ्र खाते शुरू करने के निर्देश दिए हैं. ग्राम प्रधानों के खाते शुरू होने में हो रही देरी से गांवों के विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है. अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद खाते शुरू होंगे तो गांवों का विकास भी रफ्तार पकड़ेगा.

उत्तर प्रदेश में अप्रैल माह में पंचायत चुनाव समाप्त हो गए थे. मतगणना भी हो गई थी. मई के आखिरी सप्ताह में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ भी दिला दी गई, लेकिन 15 दिन से ज्यादा का समय हो गया अब तक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के खाते शुरू नहीं हो पाए हैं. ऐसे में जब विकास योजनाओं के लिए ग्राम प्रधानों के खातों में पैसे ही नहीं पहुंच रहे हैं तो गांवों के विकास की बात करना बेमानी साबित हो रही है. ऐसे में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ध्यान दिया है तो जल्द ही खाते खुलेंगे और रुके हुए विकास कार्य शुरू होंगे. जैसे ही ग्राम प्रधानों के खातों में पैसा पहुंचेगा गांवों में विकास का काम शुरू हो जाएगा, जिससे ग्रामवासियों को तमाम योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो सकेगा.

ग्राम प्रधानों को अपने किसी भी काम में किसी तरह की कोई समस्या न आए इसे लेकर भी सरकार सजग है. नवनिर्वाचित सभी ग्राम प्रधानों का विधिवत प्रशिक्षण कराए जाने की भी तैयारी हो रही है. प्रशिक्षण के बाद ग्राम प्रधान यह समझ सकेंगे कि उन्हें किस तरह से योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है.

इसे भी पढ़ें: श्रीराम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाले का आरोप, 2 करोड़ की जमीन के दिए 18 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.