लखनऊ: सीएम योगी ने शुक्रवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए. काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग पर पूरा ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन देशों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उन देशों से प्रदेश में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर उन्हें ट्रेस किया जाए. ऐसे व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया जाए. लक्षण के आधार पर उनकी जांच की जाए. इसके अलावा उन्होंने सर्विलांस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए हैं.
अस्पतालों में रहे ऑक्सीजन का बैकअप
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को प्रभावी रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड अस्पतालों में औषधियों, मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन की बैकअप समेत अन्य सारी व्यवस्थाएं बनी रहें. उन्होंने कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग को पूरी तत्परता से जारी रखने के निर्देश भी दिए हैं.
वैक्सीनेशन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की गहन माॅनिटरिंग की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था के लिए सभी इन्तजाम समय से पूरे हों. वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन तथा सुरक्षित भण्डारण के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार कर उसके अनुरूप काम किया जाए. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी सतर्कता बरतना आवश्यक होगा. बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने लखनऊ के छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन के प्रस्तावित ड्राई रन के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी.
जागरूकता पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. कोरोना से बचाव के बारे में लगातार जागरूक किया जाए. जागरूकता कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों समेत पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए. उन्होंने जिलों में स्थापित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए हैं.
इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कोरोना के नए स्ट्रेन वाले देशों से आने वालों को करें ट्रेस : सीएम योगी - अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा जिन देशों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है वहां से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूची बनाकर उन्हें ट्रेस किया जाए. इसके अलावा कोविड संक्रमण के फैलाव को हर हाल में रोका जाए, उसे बढ़ने न दिया जाए. कोविड की वैक्सीन आने तक किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं होनी चाहिए.
लखनऊ: सीएम योगी ने शुक्रवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए. काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग पर पूरा ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन देशों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उन देशों से प्रदेश में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर उन्हें ट्रेस किया जाए. ऐसे व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया जाए. लक्षण के आधार पर उनकी जांच की जाए. इसके अलावा उन्होंने सर्विलांस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए हैं.
अस्पतालों में रहे ऑक्सीजन का बैकअप
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को प्रभावी रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड अस्पतालों में औषधियों, मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन की बैकअप समेत अन्य सारी व्यवस्थाएं बनी रहें. उन्होंने कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग को पूरी तत्परता से जारी रखने के निर्देश भी दिए हैं.
वैक्सीनेशन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की गहन माॅनिटरिंग की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था के लिए सभी इन्तजाम समय से पूरे हों. वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन तथा सुरक्षित भण्डारण के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार कर उसके अनुरूप काम किया जाए. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी सतर्कता बरतना आवश्यक होगा. बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने लखनऊ के छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन के प्रस्तावित ड्राई रन के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी.
जागरूकता पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. कोरोना से बचाव के बारे में लगातार जागरूक किया जाए. जागरूकता कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों समेत पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए. उन्होंने जिलों में स्थापित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए हैं.
इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।