लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह लोक भवन में टीम- 11 के साथ बैठक की. सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की. आगे संक्रमण फैलने नहीं पाए इसके उपाय और लॉकडाउन को अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं.
लोक भवन में टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए सरकार की ओर से निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को अपने यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों के वेतन पारिश्रमिक भुगतान का निर्देश दिया गया था. इसके फलस्वरूप प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों में 512 करोड़ का भुगतान हो चुका है.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के करीब 24 लाख श्रमिकों को 1000 रुपये की राहत राशि का भुगतान भी किया गया है. सीएम ने बचे हुए अन्य लोगों को भी युद्ध स्तर पर राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं. लॉकडाउन की घोषणा के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी श्रमिकों को भरण पोषण के लिए एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी. प्रदेश में निर्माण कार्यों में लगे करीब 20 लाख पंजीकृत श्रमिक हैं. प्रदेश में ठेला, खोमचा व निजी व्यापार में लगे करीब 15 लाख श्रमिक हैं. कुल मिलाकर करीब 35 लाख श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि का भुगतान करना था. इसमे में 24 लाख श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सरकार भुगतान कर चुकी है. बचे हुए श्रमिकों को जल्द राशि देने के निर्देश दिए गए हैं.