ETV Bharat / state

CM योगी ने एनएसजी की ब्लैक कैट कार रैली को किया फ्लैग ऑफ, बोले- राष्ट्रभक्ति का ज्वार पैदा करने में सफल होगी एनएसजी

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की सुदर्शन भारत परिक्रमा ब्लैक कैट कार रैली को बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लैग ऑफ किया. राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि राष्ट्र भक्ति का ज्वार पैदा करने में एनएसजी की यह ब्लैक कैट कार रैली सफल होगी.

CM योगी ने एनएसजी की ब्लैक कैट कार रैली को किया फ्लैग ऑफ
CM योगी ने एनएसजी की ब्लैक कैट कार रैली को किया फ्लैग ऑफ
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 12:02 PM IST

लखनऊ: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Amrit Mahotsav Program) के अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की (National Security Guard) सुदर्शन भारत परिक्रमा ब्लैक कैट कार रैली को बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लैग ऑफ (Chief Minister Yogi Adityanath flagged off) किया. राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि राष्ट्र भक्ति का ज्वार पैदा करने में एनएसजी की यह ब्लैक कैट कार रैली सफल होगी. इसके लिए एनएसजी का अभिनन्दन करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि ब्लैक कैट कार रैली के लखनऊ पहुंचने पर अभिनन्दन करता हूं.

यह वर्ष हम सबके लिए गौरव का वर्ष है, हम सब आजादी के अमृत महोत्सव के साक्षी बन रहे हैं. हम सबके लिए अपने आपको जानने की आजादी की कीमत क्या होती है. इसका आत्मावलोकन करने का एक अवसर भी है. आजादी के लिए अनगिनत बलिदान हुए हैं. हजारों स्मारक आज भी आजादी में शहीदों के बलिदान की याद दिलाती है.

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: तब बिसौली के लोगों ने चुना था युवा प्रतिनिधि, लेकिन अबकी भाजपा-सपा में तय है मुकाबला

सीएम ने आगे कहा कि देश अनगिनत बलिदान के बाद आजाद तो हुआ, पर 1947 के बाद भारत की स्वाधीनता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए भारत में एक विधान के अनुसार शासन चले सुरक्षा का बेहतर अवसर देने के सिविल पुलिस और सेना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमारे बहादुर जवान आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को बनाये रखने के लिए अपने प्रणों की आहुति दे दी.

वहीं, उन्होंने कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण स्थिति में सुरक्षा का संकट खड़ा होता है तो समाज में भय का माहौल होता है. एनएसजी के कमांडो के अदम्य साहस को कोई भूल नहीं सकता. कमांडों मुहतोड़ जवाब देने का काम करते हैं और देश की सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए जाने जाते हैं. सीएम ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम का केंद्र बिंदु यूपी रहा है. बलिया गोरखपुर मेरठ जैसे स्थान थे, जिन्होंने विदेशी हुकूमत के खिलाफ बिगुल बजाया और देश में आजादी की अलख जगाई थी. ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जितने भी संघर्ष हुए, उसे कौन भूल सकता है.

सीएम ने कहा कि ऐसी कार रैली के माध्यम से हम आजादी को याद कर सकेंगे और देश की आजादी में जिन्होंने बलिदान दिया उनका स्मरण और श्रद्धांजलि देने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र भक्ति का ज्वार पैदा करने में एनएसजी ब्लैक कैट कार रैली सफल होगी.

इसे भी पढ़ें - लखीमपुर विवाद पर बोले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, घटना की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच

इधर, फ्लैग ऑफ समारोह में एनएसजी के डीजी एमए गणपति ने कहा कि एनएसजी कमांडो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. संकट के समय अपनी क्षमता का परिचय दिया है. यह रैली नई पीढ़ी को राष्ट्र भक्ति जगाने में कामयाब होगी, यह मुझे विश्वास है. दो अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लाल किले से हरी झंडी दिखाई थी, जो कई शहरों से होते हुए लखनऊ आई है. लखनऊ से वाराणसी जाएगी और लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना को और अधिक जगाने का काम करेगी.

लखनऊ: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Amrit Mahotsav Program) के अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की (National Security Guard) सुदर्शन भारत परिक्रमा ब्लैक कैट कार रैली को बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लैग ऑफ (Chief Minister Yogi Adityanath flagged off) किया. राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि राष्ट्र भक्ति का ज्वार पैदा करने में एनएसजी की यह ब्लैक कैट कार रैली सफल होगी. इसके लिए एनएसजी का अभिनन्दन करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि ब्लैक कैट कार रैली के लखनऊ पहुंचने पर अभिनन्दन करता हूं.

यह वर्ष हम सबके लिए गौरव का वर्ष है, हम सब आजादी के अमृत महोत्सव के साक्षी बन रहे हैं. हम सबके लिए अपने आपको जानने की आजादी की कीमत क्या होती है. इसका आत्मावलोकन करने का एक अवसर भी है. आजादी के लिए अनगिनत बलिदान हुए हैं. हजारों स्मारक आज भी आजादी में शहीदों के बलिदान की याद दिलाती है.

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: तब बिसौली के लोगों ने चुना था युवा प्रतिनिधि, लेकिन अबकी भाजपा-सपा में तय है मुकाबला

सीएम ने आगे कहा कि देश अनगिनत बलिदान के बाद आजाद तो हुआ, पर 1947 के बाद भारत की स्वाधीनता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए भारत में एक विधान के अनुसार शासन चले सुरक्षा का बेहतर अवसर देने के सिविल पुलिस और सेना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमारे बहादुर जवान आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को बनाये रखने के लिए अपने प्रणों की आहुति दे दी.

वहीं, उन्होंने कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण स्थिति में सुरक्षा का संकट खड़ा होता है तो समाज में भय का माहौल होता है. एनएसजी के कमांडो के अदम्य साहस को कोई भूल नहीं सकता. कमांडों मुहतोड़ जवाब देने का काम करते हैं और देश की सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए जाने जाते हैं. सीएम ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम का केंद्र बिंदु यूपी रहा है. बलिया गोरखपुर मेरठ जैसे स्थान थे, जिन्होंने विदेशी हुकूमत के खिलाफ बिगुल बजाया और देश में आजादी की अलख जगाई थी. ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जितने भी संघर्ष हुए, उसे कौन भूल सकता है.

सीएम ने कहा कि ऐसी कार रैली के माध्यम से हम आजादी को याद कर सकेंगे और देश की आजादी में जिन्होंने बलिदान दिया उनका स्मरण और श्रद्धांजलि देने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र भक्ति का ज्वार पैदा करने में एनएसजी ब्लैक कैट कार रैली सफल होगी.

इसे भी पढ़ें - लखीमपुर विवाद पर बोले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, घटना की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच

इधर, फ्लैग ऑफ समारोह में एनएसजी के डीजी एमए गणपति ने कहा कि एनएसजी कमांडो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. संकट के समय अपनी क्षमता का परिचय दिया है. यह रैली नई पीढ़ी को राष्ट्र भक्ति जगाने में कामयाब होगी, यह मुझे विश्वास है. दो अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लाल किले से हरी झंडी दिखाई थी, जो कई शहरों से होते हुए लखनऊ आई है. लखनऊ से वाराणसी जाएगी और लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना को और अधिक जगाने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.