लखनऊः प्रदेश के सभी मंडलों में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडल स्तर पर सैनिक स्कूल बनाए जाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. केंद्रीय बजट में देश भर में 100 सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की गई है.
सीएम योगी का प्रयास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के चलते अन्य राज्यों की अपेक्षा यूपी में सैनिक स्कूल की संख्या अधिक है. यूपी में अमेठी, झांसी, मैनपुरी और लखनऊ में सैनिक स्कूल संचालित हो रहे हैं, जबकि बागपत में सैनिक स्कूल का निर्माण प्रस्तावित है. यहां पर छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मुहैया कराई जा रही है. यह सभी स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं.
हर मंडल में होगा सैनिक स्कूल
उत्तर प्रदेश में 18 मंडल हैं, पिछले दिनों आम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश भर में 100 सैनिक स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर मंडल में एक सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने का प्रस्ताव केन्द्र को भेजा है.
कम फीस में अच्छी शिक्षा
सैनिक स्कूल में दाखिले के बाद छात्र कम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा हासिल करते हैं. ऐसे में योगी सरकार के प्रस्ताव से उन अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अधिक फीस होने के चलते अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ा पाते हैं. सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ने से ऐसे अभिभावकों के बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे.