लखनऊ: टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों (Tokyo 2020 Paralympic Games) के पैरा टेबल टेनिस महिला एकल के फाइनल मुकाबले में चीन की झाउ यिंग के बीच मैच हुए मुकाबले में भारत की भाविनाबेन पटेल (bhavinaben patel) हार गईं. भाविना (bhavina) को फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. लेकिन वह पैरालंपिक खेलों में दीपा मलिक के बाद पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने पैरालंपिक खेलों की महिला एकल क्लास 4 स्पर्धा में ऐतिहासिक रजत पदक (silver medal) जीता. इससे पूरा देश गौरवान्वित है. सीएम योगी (cm yogi) ने ट्वीट कर भाविनाबेन पटेल (bhavinabenpatel) की जीत की बधाई दी है.
सीएम योगी (cm yogi) ने ट्वीट कर कहा कि 'राष्ट्रीय खेल दिवस पर पैरालंपिक (Paralympics) की टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत की बेटी भाविना पटेल जी ने रजत पदक प्राप्त कर वैश्विक पटल पर समूचे देश का मान बढ़ाया है. आपकी इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. आपके स्वर्णिम भविष्य हेतु मंगलकामनाएं. जय हिंद!'
टोक्यो में पैरालंपिक खेलों के महिला एकल के फाइनल मुकाबले में चीन की झाउ यिंग ने भारत की भाविना पटेल को 3-0 हरा दिया. भारत की भाविनाबेन पटेल (Bhavina Patel) को टोक्यो पैरालंपिक की टेबल टेनिस (Paralympics Table Tennis) क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को यहां चीन की झाउ यिंग के खिलाफ सीधे गेम में 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. वहीं भाविना के रजत पदक जीतने के साथ ही उनके गृहनगर गुजरात का मेहसाणा उल्लास के रंग में रंग गया.
इसे भी पढ़ें- पैरालंपिक : भाविना पटेल ने 53 साल बाद रचा इतिहास, गृहनगर मेहसाणा में उल्लास
वहीं भाविना ने अपना पदक देश को समर्पित करते हुए कहा कि आज मैच के दौरान मैं थोड़ा नर्वस थी, इस वजह से मैं अपनी खेल रणनीति को ठीक से लागू नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि अगली बार मैं निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. भाविना ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि भारत ने पैरालिंपिक में टेबल टेनिस में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने इस जीत के लिए अपने कोच, परिवार के सदस्यों और दोस्तों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.