ETV Bharat / state

सीएम योगी ने होली की दी शुभकामनाएं, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की भी कही बात - सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर उन्होंने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है. अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 8:49 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने होली के त्योहार की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा कि पूरे विश्व में जहां भी सनातन धर्मानुयायी हैं वहां होली मनाई जा रही है. सीएम ने यह भी कहा कि होली समता और वैर-भाव को भुलाने का पर्व है. सीएम ने गोरखपुर से बधाई देते हुए कहा कि होली उमंग और उत्साह के साथ मनाई जाए, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाए. सीएम ने कहा दो गज की दूरी मास्क है जरूरी. बता दें कि सीएम योगी इन दिनों गोरखपुर में हैं. वह गोरक्षनाथ मंदिर में होली खेलेंगे. इस अवसर पर वह एक शोभायात्रा में भी शामिल होंगे.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

सीएम योगी ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि देश की कोरोना से जो लड़ाई है उसका ध्यान रखते हुए सावधानी और सतर्कता का ध्यान रखें. कोई भी ऐसा कार्य न हो जिसके कारण किसी भी स्तिथि में कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर पड़े. कोरोना का जो सेंकेंड वेव है उसके प्रति सावधानी जरूरी है. कोरोना के खिलाफ देश ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी है. उत्तर प्रदेश ने भी इस जंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है.

शनिवार को सीएम पहुंचे थे गोरखपुर

बता दें कि सीएम योगी शनिवार को कुशीनगर में कार्यक्रम के बाद गोरखपुर पहुंचे थे. रविवार को यहां एलाइंस एयर (एयर इंडिया) की गोरखपुर-लखनऊ पहली फ्लाइट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन व शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाकर नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया था. मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्यमंत्री ने यहां सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का शिलान्यास भी किया था.

लखनऊ: प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने होली के त्योहार की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा कि पूरे विश्व में जहां भी सनातन धर्मानुयायी हैं वहां होली मनाई जा रही है. सीएम ने यह भी कहा कि होली समता और वैर-भाव को भुलाने का पर्व है. सीएम ने गोरखपुर से बधाई देते हुए कहा कि होली उमंग और उत्साह के साथ मनाई जाए, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाए. सीएम ने कहा दो गज की दूरी मास्क है जरूरी. बता दें कि सीएम योगी इन दिनों गोरखपुर में हैं. वह गोरक्षनाथ मंदिर में होली खेलेंगे. इस अवसर पर वह एक शोभायात्रा में भी शामिल होंगे.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

सीएम योगी ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि देश की कोरोना से जो लड़ाई है उसका ध्यान रखते हुए सावधानी और सतर्कता का ध्यान रखें. कोई भी ऐसा कार्य न हो जिसके कारण किसी भी स्तिथि में कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर पड़े. कोरोना का जो सेंकेंड वेव है उसके प्रति सावधानी जरूरी है. कोरोना के खिलाफ देश ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी है. उत्तर प्रदेश ने भी इस जंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है.

शनिवार को सीएम पहुंचे थे गोरखपुर

बता दें कि सीएम योगी शनिवार को कुशीनगर में कार्यक्रम के बाद गोरखपुर पहुंचे थे. रविवार को यहां एलाइंस एयर (एयर इंडिया) की गोरखपुर-लखनऊ पहली फ्लाइट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन व शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाकर नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया था. मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्यमंत्री ने यहां सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का शिलान्यास भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.