लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को आए आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली की घटनाओं में 12 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए चार लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है.
आपदा के कहर से प्रभावित हुए ये जिले
- बुधवार को सोनभद्र, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से 12 लोगों की मौत हो गई थी.
- राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी ने संबंधित जिलों के डीएम को प्रभावित लोगों के पास तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
- इस दैवीय आपदा के प्रत्येक मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान की जाएगी.
- संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी.
- सीएम ने संबंधित जिलों के डीएम को जन हानि, पशु हानि और मकान क्षति से प्रभावित लोगों को 'राज्य आपदा मोचक निधि' के दिशा-निर्देशों के अनुरूप वित्तीय मदद प्रदान कराने के निर्देश दिए हैं.
- राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जालौन सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने जताया शोक
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जालौन में एक सड़क दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
- सीएम योगी ने जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल हुए लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
- सीएम योगी ने हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है.
- बता दें कि डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद में एक वैन और बालू लदे ट्रक की टक्कर हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.