लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बने मोहान टोल प्लाजा पर पहुंचे और बाहर से आने वाले लोगों से हालचाल लिया. इसके साथ ही वह अन्य कई जगहों पर गए और जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अफसरों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच हो और कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण मिलने पर उन्हें 14 दिन कोरेंटाइन किया जाय.
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए, हैं कि गरीब और मजदूर को खोजकर पैसे दीजिए. साथ ही गरीबों से मकान मालिक किराया न लें. CM योगी ने मकान मालिकों से अपील की है, कि बकाया के चलते बिजली नहीं कटेगी. सीएम ने कहा है कि बिजली, पानी की आपूर्ति बनी रहेगी, 'यूपी के लोगों की जिम्मेदारी उनकी है'. सभी लोगों को शुद्ध पानी, भोजन, दवाई दिया जाएगा. साथ ही उनका कहना था कि, हर जिलों के डीएम को आदेश दिए गए हैं कि सामानों की कीमत निर्धारित करें, जो गड़बड़ी करे उसपर कार्रवाई करें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलमबाग चौराहे पर भी रुक कर लोगों का हालचाल लिया और कहा, कि जो जहां हैं वहीं रुक जाएं कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. इससे खतरा और बढ़ेगा. आप लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था सरकार करा रही है. किसी को भूखा सोने नहीं दिया जाएगा, इसलिए मेरी आप सब से अपील है, कि आप सब लोग यहीं पर रुके रहें.