लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के एक और मामले में बड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी ने सोमवार को छात्रवृत्ति धनराशि गबन मामले में उन्नाव में तैनात रहे जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यादवेन्द्र सिंह के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक छात्रवृत्ति का सरकारी धन समाज कल्याण अधिकारी के पदनाम से फर्जी पत्रों को तैयार कर बैंक ऑफ बडौदा उन्नाव के खाते में डाला गया. बैंक ऑफ बडौदा उन्नाव के उक्त खाते का स्टेटमेंट प्राप्त किया गया, जिसमें 4,37,500 रुपये 23 जुलाई 2009 को जमा किया गया.
इसे भी पढ़ें- 19 फरवरी को होगी 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' की पहली बैठक
यही धनराशि अवध ग्रामीण बैंक भेजा गया. समाज कल्याण अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर यादवेन्द्र सिंह पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया. उनके विरुद्ध थाना कोतवाली जिला उन्नाव में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया. प्रकरण की विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन द्वारा किया गया.