लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लें. अपनी निधि से इनका आधुनिकरण करें.
सीएम ने कहा कि देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला प्रदेश इन दिनों कोरोना वायरस जैसी महामारी से प्रभावित है. प्रदेश सरकार की नीतियों की बदौलत ही इस महामारी को काबू में करने को लेकर, डब्ल्यूएचओ से लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट तक सरकार की प्रशंसा कर चुके हैं. ऐसे में अब कोरोना वायरस को गांव से खत्म करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है. उनकी यह अपील के आगे निश्चय ही अच्छे परिणाम निकल के आएंगे.
इसे भी पढे़ं- यूपी में 24 घंटे में मिले 4,844 नए मरीज, 234 की मौत
तीन लाख से ज्यादा टेस्टिंग कर रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना से ठीक होने के बाद प्रदेश के प्रभावित जिलों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं. वह आज भी बुंदेलखंड के भ्रमण पर थे. मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसका सकारात्मक असर भी दिखाई देने लगा है. प्रदेश में जहां शनिवार के दिन तीन लाख से ज्यादा टेस्टिंग कर रिकॉर्ड बनाया गया. तो वहीं कोरोना के खिलाफ अब रिकवरी रेट भी काफी ऊपर पहुंच चुका है. वहीं आज मुख्यमंत्री के द्वारा जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि वह अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लें और उनका निधि से आधुनिकरण करें.
दरअसल, पिछले दिनों कई विधायकों ने अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में निधि से दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट जैसे उपकरण भी उपलब्ध कराएं हैं. मुख्यमंत्री की इस अपील से निश्चय ही सकारात्मक असर दिखाई देगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले इन स्वास्थ्य केंद्रों की दशा और दिशा भी सुधरेगी.