लखनऊः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाद अब योगी सरकार ने अपने मंत्रियों को अयोध्या प्रकरण पर बयानबाजी करने से मना कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिले में प्रवास बढ़ाने के साथ-साथ अयोध्या प्रकरण पर नहीं बोलने की हिदायत दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश
- सभी मंत्री अपने-अपने प्रभारी जिलों में उपस्थिति और दौरे बढ़ाएं.
- स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन से संवाद स्थापित करें.
- सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाए.
- योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग किया जाए.
- रुकावटों को शासन स्तर पर वार्तालाप कर सभी मंत्री सहयोग करें.
अयोध्या प्रकरण पर सीएम ने कहा कि आने वाला समय काफी संवेदनशील रहने वाला है. इसको लेकर सरकार के स्तर पर कोई बयान नहीं दिया जाना चाहिए. ऐसे बयानों से माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए इस प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है. मंत्रिपरिषद की बैठक के बारे में आधिकारिक रूप से कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई, लेकिन मंत्रिमंडल की बैठक में हुए निर्णय को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मंत्रियों के प्रवास बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- संघ पर बोलने से पहले अपनी पार्टी की चिंता करें अखिलेश: केशव प्रसाद मौर्य