कोटद्वार/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे (CM Yogi uttarakhand tour) पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी यमकेश्वर विधानसभा स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर भी पहुंचेंगे. 3 मई को सीएम योगी पंचूर के पास स्थित गुरु गोरखनाथ पीजी कॉलेज में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
बता दें कि 3 मई को गुरु गोरखनाथ पीजी कॉलेज परिसर में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह कार्यक्रम पूर्व में प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था. वहीं, सीएम योगी के उत्तराखंड दौरे को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है.
पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णन बोले, आजम खान मुसलमान हैं इसलिए कार्रवाई हो रही
ग्रामीणों का कहना है कि सीएम योगी प्रस्तावित कार्यक्रम में अपने गुरु की प्रतिमा के अनावरण के साथ अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचकर अपनी माता और भाई बहनों से भी मिलेंगे. वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता वेद प्रकाश शर्मा का कहना है कि यह बड़े गर्व का विषय है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके जिले से संबंध रखते हैं. वह सीएम योगी को आने वाले समय में प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
वहीं, सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा है. बताया जा रहा है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अन्य कैबिनेट मंत्री भी कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं. ऐसे में कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप