ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी आज कैंसर संस्थान में करेंगे ओपीडी का लोकार्पण

सीएम योगी लखनऊ में मंगलवार को कैंसर संस्थान की ओपीडी का लोकार्पण करेंगे. लखनऊ में कैंसर संस्थान चक गजरिया सिटी में स्थित है. 75 एकड़ भूमि पर 810 करोड़ रुपये से इस संस्थान को विकसित किया जा रहा है.

cm-yogi-adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Oct 20, 2020, 10:20 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में मंगलवार को कैंसर संस्थान की ओपीडी का लोकार्पण करेंगे. लखनऊ में कैंसर संस्थान चक गजरिया सिटी में स्थित है. यह संस्थान बीते कई सालों से बन रहा था, जिसके बाद अब संस्थान पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चक गजरिया स्थित कैंसर संस्थान के ओपीडी ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे. सीएम संस्थान में बनकर तैयार हो चुके भवनों का शुभारंभ भी करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी आवासीय भवनों का शिलान्यास और संस्थान के स्मारिका का विमोचन करेंगे. कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. शालिन कुमार ने बताया कि ओपीडी ब्लॉक का कार्य पूरा हो चुका है, जिसके बाद अब ओपीडी शुरू की जा सकती है. इसके साथ कोरोना महामारी के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ओपीडी चलाई जा सकती है.

कैंसर का मुफ्त इलाज

लोकार्पण के साथ-साथ गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा का एमओयू भी साइन होगा. डॉ. शालिनी कुमार के मुताबिक 75 एकड़ भूमि पर 810 करोड़ रुपये से संस्थान को विकसित किया जा रहा है. ओपीडी ब्लॉक का कार्य पूरी तरह से तैयार है. इसमें 25 ऑपरेशन थिएटर है. शुरुआत में 5 ऑपरेशन थिएटर चालू हालत में रहेंगे. 18 विभागों में 25 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात है. आयुष्मान योजना में पंजीकृत मरीजों का संस्थान में कैंसर का मुफ्त इलाज होगा. शुरुआत में हर रोज 15 से 20 मरीज आ रहे हैं. 15 से ज्यादा मरीज के ऑपरेशन हो चुके हैं, 40 कैंसर मरीजों की रेडियोथेरेपी हो चुकी है. नए कैंसर संस्थान से कैंसर के गंभीर मरीजों को लखनऊ में ही बेहतर चिकित्सा की सुविधा मिल सकेगी.

फ्लाईओवर का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. लखनऊ शहर में 198 करोड़ की लागत से बने दो फ्लाईओवर का भी लोकार्पण भी किया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी भारतीय जनता पार्टी के ऐसे नेता हैं, जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद बिहार में सबसे अधिक सभाओं की मांग है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में मंगलवार को कैंसर संस्थान की ओपीडी का लोकार्पण करेंगे. लखनऊ में कैंसर संस्थान चक गजरिया सिटी में स्थित है. यह संस्थान बीते कई सालों से बन रहा था, जिसके बाद अब संस्थान पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चक गजरिया स्थित कैंसर संस्थान के ओपीडी ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे. सीएम संस्थान में बनकर तैयार हो चुके भवनों का शुभारंभ भी करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी आवासीय भवनों का शिलान्यास और संस्थान के स्मारिका का विमोचन करेंगे. कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. शालिन कुमार ने बताया कि ओपीडी ब्लॉक का कार्य पूरा हो चुका है, जिसके बाद अब ओपीडी शुरू की जा सकती है. इसके साथ कोरोना महामारी के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ओपीडी चलाई जा सकती है.

कैंसर का मुफ्त इलाज

लोकार्पण के साथ-साथ गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा का एमओयू भी साइन होगा. डॉ. शालिनी कुमार के मुताबिक 75 एकड़ भूमि पर 810 करोड़ रुपये से संस्थान को विकसित किया जा रहा है. ओपीडी ब्लॉक का कार्य पूरी तरह से तैयार है. इसमें 25 ऑपरेशन थिएटर है. शुरुआत में 5 ऑपरेशन थिएटर चालू हालत में रहेंगे. 18 विभागों में 25 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात है. आयुष्मान योजना में पंजीकृत मरीजों का संस्थान में कैंसर का मुफ्त इलाज होगा. शुरुआत में हर रोज 15 से 20 मरीज आ रहे हैं. 15 से ज्यादा मरीज के ऑपरेशन हो चुके हैं, 40 कैंसर मरीजों की रेडियोथेरेपी हो चुकी है. नए कैंसर संस्थान से कैंसर के गंभीर मरीजों को लखनऊ में ही बेहतर चिकित्सा की सुविधा मिल सकेगी.

फ्लाईओवर का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. लखनऊ शहर में 198 करोड़ की लागत से बने दो फ्लाईओवर का भी लोकार्पण भी किया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी भारतीय जनता पार्टी के ऐसे नेता हैं, जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद बिहार में सबसे अधिक सभाओं की मांग है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.