लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में स्टार प्रचारकों के तौर पर शामिल हुए हैं. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में उनको नंबर वन पर रखा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के लिए ब्रांड हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ उनके कड़े प्रहार का प्रचार अब कर्नाटक में भी होगा. कर्नाटक में अभी तक सामने आए ओपिनियन पोल में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति कोई खास अच्छी नहीं बताई जा रही. भाजपा के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रचार अभियान भारतीय जनता पार्टी के लिए संजीवनी साबित हो सकता है. इसीलिए राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारकों के बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ही स्थान है. उनको शिवराज सिंह चौहान और बाकी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ऊपर रखा गया है. इससे पहले कई राज्यों के चुनाव अभियान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए बढ़िया एसेट साबित हुए हैं.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए कड़ी चुनौती है. चुनाव से पहले पार्टी में भगदड़ मची हुई है. बड़े नेता कांग्रेस की ओर रुख कर रहे हैं. न्यूज़ चैनल के ओपिनियन पोल भारतीय जनता पार्टी को पिछड़ता बता रहे हैं. इसी बीच में प्रचार अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने लंबी चौड़ी सूची जारी की है. राष्ट्रीय और कर्नाटक राज्य के नेताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में नंबर एक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. उनको पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया है. अपनी हिंदुत्ववादी और माफिया विरोधी छवि को लेकर पूरे देश में इस समय योगी आदित्यनाथ का डंका बज रहा है. ऐसे में कर्नाटक चुनाव में भी वह अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसलिए उनकी अधिक से अधिक जनसभाएं पार्टी कर्नाटक में लगाएगी. इसके जरिए भारतीय जनता पार्टी अतिरिक्त वोटों का इंतजाम करेगी.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा और गुजरात में मिली हालिया जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जहां-जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा हुई, वहां भाजपा को प्रचंड जीत मिली. ऐसे में कर्नाटक चुनाव को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी सकारात्मक सोच के साथ उतर रही है. उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक के चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ें: आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, एमपी एमएलए कोर्ट ने दिल्ली एम्स को दिया जांच का आदेश