ETV Bharat / state

सीएम योगी ने भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा का किया अनावरण - lucknow

वरिष्ठ साहित्यकार रहे भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नगर स्थित भारतेंदु नाट्य अकादमी परिसर में भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा का अनावरण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधुनिक हिंदी खड़ी बोली के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा का अनावरण करते हुए आज हम सब खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 1:40 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा का अनावरण किया. गोमती नगर स्थित भारतेंदु नाट्य अकादमी परिसर में भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा का अनावरण उनकी जयंती के अवसर पर किया गया है. वरिष्ठ साहित्यकार रहे भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधुनिक हिंदी खड़ी बोली के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा का अनावरण करते हुए आज हम सब खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतेंदु हरिश्चंद्र का जीवन बहुत कम था जीवन में कितने दिन हम जी रहे हैं वह महत्वपूर्ण रहता है और उस जीवन के दौरान हमने समाज के लिए क्या कुछ किया है यह और भी महत्वपूर्ण होता है. भारतेंदु हरिश्चंद्र जी ने अपनी कृतियों के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का काम किया है. भारतेंदु हरिश्चंद्र सभी विधाओं में पारंगत थे. वह भारत में आधुनिक हिंदी का पूरे युग उनके नाम पर है. सीएम ने कहा कि हम अपनी मातृभाषा में बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगे वह उसे जल्द ही अंगीकार करेंगे.


सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति लाने का काम किया गया है. भारत को दुनिया में ताकत के रूप में स्थापित करना है, तो अपनी मातृभाषा के रूप में उसे आगे बढ़ाना होगा. यह बात भारतेंदु हरिश्चंद्र ने अपनी कृतियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम किया था. उन्होंने अपनी कृतियों को माध्यम से जनमानस को प्रभावित करने का बड़ा काम किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश इस समय आजादी का मना रहा है और ऐसे अवसर पर भारतीय हरिश्चंद्र जैसे महापुरुष की जयंती के अवसर पर हम उनकी प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं या अपने आप में हर्ष की बात है और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. भारतीय हरिश्चंद्र जैसे तमाम महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए तमाम तरह के प्रयास किए और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का काम किया. इस अवसर पर मैं भारतीय नृत्य अकादमी से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हूं.


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भारतीय नाट्य अकादमी के संस्थापक निदेशक पद्मश्री राज बिसारिया, भारतेंदु हरिश्चंद्र के प्रपौत्र दीपेश चौधरी, लेखक हिमेन्द्र भाटिया, सुरेश शर्मा व अतुल तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने भारतेंदु हरिश्चंद्र के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का अवलोकन किया तो उनके जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी को भी देखा. इस अवसर पर डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे.






लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा का अनावरण किया. गोमती नगर स्थित भारतेंदु नाट्य अकादमी परिसर में भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा का अनावरण उनकी जयंती के अवसर पर किया गया है. वरिष्ठ साहित्यकार रहे भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधुनिक हिंदी खड़ी बोली के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा का अनावरण करते हुए आज हम सब खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतेंदु हरिश्चंद्र का जीवन बहुत कम था जीवन में कितने दिन हम जी रहे हैं वह महत्वपूर्ण रहता है और उस जीवन के दौरान हमने समाज के लिए क्या कुछ किया है यह और भी महत्वपूर्ण होता है. भारतेंदु हरिश्चंद्र जी ने अपनी कृतियों के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का काम किया है. भारतेंदु हरिश्चंद्र सभी विधाओं में पारंगत थे. वह भारत में आधुनिक हिंदी का पूरे युग उनके नाम पर है. सीएम ने कहा कि हम अपनी मातृभाषा में बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगे वह उसे जल्द ही अंगीकार करेंगे.


सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति लाने का काम किया गया है. भारत को दुनिया में ताकत के रूप में स्थापित करना है, तो अपनी मातृभाषा के रूप में उसे आगे बढ़ाना होगा. यह बात भारतेंदु हरिश्चंद्र ने अपनी कृतियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम किया था. उन्होंने अपनी कृतियों को माध्यम से जनमानस को प्रभावित करने का बड़ा काम किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश इस समय आजादी का मना रहा है और ऐसे अवसर पर भारतीय हरिश्चंद्र जैसे महापुरुष की जयंती के अवसर पर हम उनकी प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं या अपने आप में हर्ष की बात है और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. भारतीय हरिश्चंद्र जैसे तमाम महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए तमाम तरह के प्रयास किए और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का काम किया. इस अवसर पर मैं भारतीय नृत्य अकादमी से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हूं.


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भारतीय नाट्य अकादमी के संस्थापक निदेशक पद्मश्री राज बिसारिया, भारतेंदु हरिश्चंद्र के प्रपौत्र दीपेश चौधरी, लेखक हिमेन्द्र भाटिया, सुरेश शर्मा व अतुल तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने भारतेंदु हरिश्चंद्र के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का अवलोकन किया तो उनके जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी को भी देखा. इस अवसर पर डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे.






ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.