लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की सराहना करते हुए इसे किसानों और श्रमिक वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला करार दिया है. इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए एमएसएमई सेक्टर में किए गए फैसलों के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. बैठक में एमएसएमई सेक्टर में लिए गए फैसलों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी की है. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के विभिन्न फैसलों को आम लोगों के लिए उपयोगी करार दिया है.
-
स्वदेशी से स्वावलंबन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आत्मनिर्भर भारत का यही आधार है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय कैबिनेट का इस संदर्भ में की गई घोषणाओं के लिए हार्दिक अभिनंदन।
">स्वदेशी से स्वावलंबन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 2, 2020
आत्मनिर्भर भारत का यही आधार है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय कैबिनेट का इस संदर्भ में की गई घोषणाओं के लिए हार्दिक अभिनंदन।स्वदेशी से स्वावलंबन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 2, 2020
आत्मनिर्भर भारत का यही आधार है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय कैबिनेट का इस संदर्भ में की गई घोषणाओं के लिए हार्दिक अभिनंदन।
किसानों और श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री का फैसला सराहनीय
ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों, कामगारों, श्रमिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बड़े और महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. इसके लिए उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई और अभिनंदन. अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'स्वदेशी से स्वावलंबन' आत्म निर्भर भारत का यही आधार है. किसान भाइयों को 14 फसलों की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की घोषणा स्वागत योग्य है. देश के 14 करोड़ किसान इससे सीधे लाभान्वित होंगे.
देश के 50 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार स्ट्रीट वेंडर्स के लिए की गई घोषणा से पटरी व्यवसायी, वेंडर, हॉकर, ठेले-खोमचे वालों सहित देश के 50 लाख से अधिक लोगों के परिवार सुखमय जीवन व्यतीत कर सकेंगे.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा अन्नदाता किसानों, कामगारों/श्रमिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु लिए गए बड़े एवं अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए मा. प्रधानमंत्री जी एवं संपूर्ण कैबिनेट को हृदय से बधाई एवं अभिनंदन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा अन्नदाता किसानों, कामगारों/श्रमिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु लिए गए बड़े एवं अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए मा. प्रधानमंत्री जी एवं संपूर्ण कैबिनेट को हृदय से बधाई एवं अभिनंदन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 2, 2020आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा अन्नदाता किसानों, कामगारों/श्रमिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु लिए गए बड़े एवं अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए मा. प्रधानमंत्री जी एवं संपूर्ण कैबिनेट को हृदय से बधाई एवं अभिनंदन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 2, 2020
प्रधानमंत्री सहित पूरी कैबिनेट का किया आभार व्यक्त
उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर की परिभाषा संशोधित करने एवं उनके लिए महत्वपूर्ण पैकेज के अनुमोदन से संकटग्रस्त एमएसएमई को न केवल संजीवनी प्राप्त हुई है बल्कि नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. देश में सबसे ज्यादा एमएसएमई उत्तर प्रदेश में है. एमएसएमई के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय से सबसे ज्यादा लाभ यूपी को मिलेगा. इसके लिए उनकी संपूर्ण कैबिनेट का हृदय से आभार.