लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कारागार और अग्निशमन विभाग में 5805 से अधिक पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इन विभागों में कई सालों बाद नई नियुक्तियां की जा रही हैं. कारागार विभाग में जेल वार्डर, आरक्षी घुड़सवार पुलिस और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पदों पर चुने गए अभ्यिर्थियों को शाम को करीब 4 बजे सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ चयनित अभ्यर्थियों से बातचीत भी करेंगे.
योगी सरकार का दावा है कि सरकार युवाओं को प्राथमिकता पर सरकारी नौकरियां और रोजगार दे रही है. सरकार ने कारागार विभाग में जेल वार्डर के 3012 पदों के लिए चयन की प्रोसेस पूरी कर ली है. जेल वार्डर के पद पर 626 महिलाओं की नियुक्ति की जा रही है. 102 लोगों को आरक्षी घुड़सवार पुलिस और अग्निशमन विभाग में 2065 लोगों को फायरमैन पद पर नियुक्त किया जा रहा है. इन सभी चुने गए अभ्यर्थियों को शाम को उनके नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. यह प्रोग्राम शाम 4 बजे लोकभवन सभागार में होगा.
ये भी पढ़ें- UP POLICE के 13800 पदों पर भर्ती जल्द
उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े चार वर्षों में करीब 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का दावा सरकार की ओर से किया जा रहा है. युवाओं को रोजगार देने के लिए मिशन रोजगार भी चलाया जा रहा है. स्टार्ट अप यूनिट्स से करीब 5 लाख युवाओं को और बड़ी इंडस्ट्रियल यूनिट्स में 3 लाख से ज़्यादा युवाओं को रोजगार देने का दावा भी सरकार की ओर से किया जा रहा है. सरकारी सूत्रों के अनुसार दिसंबर समाप्ति तक करीब 1 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
योगी सरकार में वर्ष 2017 से अब तक पुलिस भर्ती बोर्ड के माध्यम से 1,43,581 पदों पर चयन किया जा चुका है, जबकि 13800 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा मृतक आश्रित कोटे के 2281 पदों पर भर्ती की जा चुकी है. 409 रिक्त पदों के सापेक्ष मृतक आश्रित अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया जारी है.