ETV Bharat / state

प्रयागराज माघ मेला: कल्पवासियों को करानी होगी कोरोना जांच - lucknow news

लखनऊ में सीएम योगी ने प्रयागराज माघ मेले की सभी तैयारियों की समीक्षा की. प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में प्रेवश से पहले कल्पवासियों को कोविड जांच करानी होगी.

Chief Minister Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 12:26 AM IST

लखनऊ: प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में प्रेवश से पहले कोविड जांच करानी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर प्रयागराज माघ मेले की सभी तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं विशेषकर कल्पवासियों एवं संतों के लिए उच्च स्तर की व्यवस्था करते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. साथ ही, उनकी सुरक्षा के सभी प्रबन्ध किए जाएं.

सीएम योगी ने कहा कि मेला क्षेत्र में सुविधाएं मुहैया कराए जाने तथा सुरक्षा के संबंध में कोई समझौता न किया जाए. माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के लिए स्वच्छता, सैनेटाइजेशन का पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए.

कल्पवासियों की होगी कोविड जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्पवासियों के लिए मेला क्षेत्र में प्रवेश से पहले आरटीपीसीआर पद्धति से कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया जाए. कल्पवास पर आने वाले श्रद्धालुगण यह टेस्ट मेला क्षेत्र में आने से तीन दिन पहले करवा लें, ताकि उन्हें रिपोर्ट मिल जाए और वे इसके नेगेटिव होने के आधार पर वे प्रवेश पा सकें. साथ ही, मेला क्षेत्र में रहने वाले कल्पवासियों का उनके प्रवास के दौरान कम से कम दो बार रैपिड एंटीजन टेस्ट भी करवाया जाए. जो कल्पवासी को-माॅर्बिडिटी से ग्रस्त हों, वे अपने स्वास्थ्य के मद्देनजर कल्पवास के सम्बन्ध में स्वयं निर्णय लें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है.

अन्य आयोजनों पर भी चर्चा
समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत माघ मेले के आकार पर भी विचार किया गया. माघ मेले के दौरान पौष पूर्णिमा, मकर संक्रान्ति, मौनी अमावस्या, बसन्त पंचमी, माघ पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि आदि के विशेष स्नान पर्वाें पर किए जाने वाले प्रबन्धों के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श किया गया.

विभागवार हुई चर्चा
बैठक के दौरान माघ मेला 2020-21 के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतीकरण भी किया गया, जिसके तहत प्रयागराज मेला प्राधिकरण, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई विभागों, यूपीपीसीएल, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई तथा जल निगम द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला गया.

व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने माघ मेले के आयोजन से सम्बन्धित सभी विभागों को मेले की सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त बनाते हुए इसके सफल आयोजन के निर्देश दिए. उन्होंने माघ मेले के दौरान कोरोना प्रोटोकाॅल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

लखनऊ: प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में प्रेवश से पहले कोविड जांच करानी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर प्रयागराज माघ मेले की सभी तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं विशेषकर कल्पवासियों एवं संतों के लिए उच्च स्तर की व्यवस्था करते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. साथ ही, उनकी सुरक्षा के सभी प्रबन्ध किए जाएं.

सीएम योगी ने कहा कि मेला क्षेत्र में सुविधाएं मुहैया कराए जाने तथा सुरक्षा के संबंध में कोई समझौता न किया जाए. माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के लिए स्वच्छता, सैनेटाइजेशन का पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए.

कल्पवासियों की होगी कोविड जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्पवासियों के लिए मेला क्षेत्र में प्रवेश से पहले आरटीपीसीआर पद्धति से कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया जाए. कल्पवास पर आने वाले श्रद्धालुगण यह टेस्ट मेला क्षेत्र में आने से तीन दिन पहले करवा लें, ताकि उन्हें रिपोर्ट मिल जाए और वे इसके नेगेटिव होने के आधार पर वे प्रवेश पा सकें. साथ ही, मेला क्षेत्र में रहने वाले कल्पवासियों का उनके प्रवास के दौरान कम से कम दो बार रैपिड एंटीजन टेस्ट भी करवाया जाए. जो कल्पवासी को-माॅर्बिडिटी से ग्रस्त हों, वे अपने स्वास्थ्य के मद्देनजर कल्पवास के सम्बन्ध में स्वयं निर्णय लें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है.

अन्य आयोजनों पर भी चर्चा
समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत माघ मेले के आकार पर भी विचार किया गया. माघ मेले के दौरान पौष पूर्णिमा, मकर संक्रान्ति, मौनी अमावस्या, बसन्त पंचमी, माघ पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि आदि के विशेष स्नान पर्वाें पर किए जाने वाले प्रबन्धों के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श किया गया.

विभागवार हुई चर्चा
बैठक के दौरान माघ मेला 2020-21 के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतीकरण भी किया गया, जिसके तहत प्रयागराज मेला प्राधिकरण, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई विभागों, यूपीपीसीएल, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई तथा जल निगम द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला गया.

व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने माघ मेले के आयोजन से सम्बन्धित सभी विभागों को मेले की सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त बनाते हुए इसके सफल आयोजन के निर्देश दिए. उन्होंने माघ मेले के दौरान कोरोना प्रोटोकाॅल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.