लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को रूस के दौरे पर गए. सीएम योगी अपने 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ रूस पहुंचे हैं. सीएम योगी वहां खाद्य प्रसंस्करण, सिंचाई, कृषि और ऊर्जा क्षेत्र में व्यापारिक सहयोग और निवेश की संभावनाओं की तलाश करेंगे.
रूस के दौरे पर सीएम योगी -
- यूपी में दो बार इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन करने से उत्साहित यूपी सरकार व्यापारिक सहयोग की नई राहों की तलाश तेजी से कर रही है.
- सीएम योगी आदित्यनाथ व्यापारियों और अधिकारियों के 50 सदस्यीय टीम को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश से रूस के लिए रवाना हुए थे.
- रविवार को वह रूस में व्यापारिक संगठनों और सरकार के साथ होने वाली चर्चाओं में हिस्सा लेंगे.
- उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, गोवा और असम के मुख्यमंत्री भी रूस गए हुए हैं.
- केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल के साथ देश की विभिन्न सरकारों का एक दल रूस में व्यापारिक संभावनाओं की तलाश करने पहुंचा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गए उद्यमी रूस में खाद्य प्रसंस्करण, सिंचाई, कृषि और ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापारिक संभावनाओं को लेकर चर्चा करेंगे. उत्तर प्रदेश की रूस में खाद्य प्रसंस्करण, कृषि इंडस्ट्री, डेयरी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एमओयू साइन होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के उद्यमियों और रूस के अधिकारियों के साथ चर्चा के छह सत्र होंगे. दूसरे और चौथे सत्र में यूपी के उद्यमी और अधिकारियों के बीच वार्ता की जाएगी. इस आयोजन में केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से उत्तर प्रदेश में निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं.