लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से सोमवार को देर शाम प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने 'मन मानस में राम' नामक पुस्तक भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेंट की.
सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक मुख्यमंत्री और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बीच 25 तारीख को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल के आकार पर भी बातचीत हुई. हालांकि अभी भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में नेता सदन चुना जाना है.
यह भी पढ़ें- अमित शाह 23 मार्च को लखनऊ पहुंचेंगे, सीएम योगी की ताजपोशी 25 को
बता दें कि आगामी 24 मार्च को भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन होगा, जिसमें नेता सदन चुने जाएंगे. वहीं, बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे और फिर 25 मार्च को उत्तर प्रदेश की नई सरकार का गठन और मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों शपथ लेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप