लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ का बच्चों के प्रति स्नेह और प्रेम अक्सर देखने को मिलता रहा है. यही वजह है कि प्रयागराज से चलकर आई 10 साल की बच्ची से सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह मुलाकात की. प्रयागराज की रहने वाली 10 साल की बच्ची काजल निषाद 200 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंची थी. एक रात का इंतजार बच्ची को जरूर करना पड़ा. जिसके बाद शनिवार की सुबह वो सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली.
काजल चौथी कक्षा में पढ़ाई करती है और वो तीन साल से मैराथन में दौड़ लगा रही है. आने वाले समय में वो अपना भविष्य मैराथन में बनाना चाहती है. कागज ने कहा कि मैं पांच दिन में प्रयागराज से दौड़ लगाती हुई लखनऊ पहुंची हूं. आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है. उन्होंने बहुत अच्छे से हमसे बातचीत की और हमें सम्मानित भी किया. उन्होंने मेरी पढ़ाई का भी पूरा खर्चा उठाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रध्दांजलि, देखी उनके जीवन चरित्र पर बनी फिल्म
काजल ने कहा कि उन्होंने मुझसे 10 मिनट बात की और मेरे बारे में जाना कि मेरी नाराजगी क्या थी. उन्होंने उस नाराजगी को दूर किया. मुझे आशीर्वाद दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मेरी पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी उठाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप