लखनऊ : यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की है. पीएम नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे. वह इस दौरान एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वायुसेना के एयर शो कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. एयर स्ट्रिप बनाने में एयरफोर्स का सहयोग रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का जुलाई 2018 में शिलान्यास किया था और अब 16 नवंबर को उसका उद्घाटन होना है. यह प्रोजेक्ट लोगों के लिए लाभकारी होगा.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शुरू होने से आजमगढ़ जाने में कम समय लगेगा. यह 341 किमी लंबा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा थी कि समय से पहले और कम लागत में ऐसा एक्सप्रेस वे बनाने की मंशा थी जो अब पूरी होती दिख रही है. गाजीपुर से लखनऊ अब 3:30 घंटे में पहुंचा जा सकता है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
सिक्स लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अगल-बगल 8 लेन की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. एक्सप्रेस वे पर निर्धारित स्पीड 100 किलोमीटर है. 402 किलोमीटर सर्विस लेन है. वाहनों को ईंधन भरने के लिए पेट्रोल पंप की भी व्यवस्था की गयी है. इसमें रिलायंस, इंडियन ऑयल शामिल हैं. पुलिस पेट्रोलिंग के लिए 112 की व्यवस्था की गयी है. पुलिस चौकी भी बनायी जाएगी.
इसके अतिरिक्त आज एक नया आदेश भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हेलीपैड भी बनाया जाएगा. अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को इस तरह से बनाया गया है कि इस पर हर प्रकार के हवाई जहाज उतारे जा सकते हैं. यह कुल 22 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट है. इसमें अभी तक 20 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुका है. 92 प्रतिशत से ज्यादा फाइनेंशियल खर्च किया जा चुका है. लो लैंड एरिया ज्यादा होने की वजह से बारिश की वजह से भी कार्य में प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के रहते हुए भी किसी प्रकार की डिजाइन और कार्यक्षमता आदि में कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
इसे भी पढ़ें - 16 नवंबर को जनता को समर्पित होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, जानिए इसकी खासियत
पूर्वांचल में आज इस बात की खुशी है कि दिल्ली जाने के लिए अब सीधे जा सकेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बिहार के लिए भी एक बड़ा रास्ता बन गया है, जिससे बिहार भी कनेक्ट हो गया है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.
अवस्थी ने कहा कि गोरखपुर से लखनऊ आने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से आएंगे. गोरखपुर, बिहार से आने के लिए अब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का आसान रास्ता मिला है. इसके आउटर रिंग रोड से अगर कनेक्ट हो जाता है तो हम उसे आगरा एक्सप्रेस वे से भी कनेक्ट कर देंगे. इससे लखनऊ को भी एक विशेष बेनिफिट मिलेगा.
इसे भी पढ़ें - पटेल आयोग के गठन से लेकर योगी तक, विकास की नई इबारत लिख रहा पूर्वांचल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे और फिर इसके अगले दिन 3:30 बजे एयर शो का आयोजन किया जाएगा.इस एक्सप्रेस वे पर इलेक्ट्रॉनिक वाहन निःशुल्क चार्ज करने की व्यवस्था भी की गयी है. अवनीश अवस्थी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का भी कार्य लगभग-लगभग पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार उनका जो एक सपना था कि गंगा एक्सप्रेस वे भी बनाया जाए, उसकी भी लगभग जमीन एक्वायर हो गयी. इतना ही नहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एक औद्योगिक गलियारा है, जिसमें 8 इंडस्ट्रियल एरिया का भी निर्माण किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप