ETV Bharat / state

कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठकः सीएम योगी ने विशेष सर्विलांस अभियान को प्रभावी बनाने के दिए निर्देश

कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शासन के वरिष्ठ अधिरारियोें के साथ कोविड-19 को लेकर एक समीक्षा बैठक की.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 4:27 PM IST

लखनऊ : कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरना की रोकथाम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शासन के वरिष्ठ अधिरारियोें के साथ कोविड-19 को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही शासन की अन्य महत्वपूर्ण कामकाज को लेकर भी अधिकारियों को वे दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से जारी विशेष सर्विलांस अभियान को प्रभावी बनाया जाए. निगरानी समितियां, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर जाएं. लक्षणयुक्त, संदिग्ध मरीजों को निःशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए. टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित कर तत्काल उन्हें टीकाकरण दिया जाए. नियमित टीकाकरण से छूट गए नवजात बच्चों की लिस्टिंग भी की जाए. यह टीम जनपदीय आईसीसीसी से साथ संपर्क में रहे. डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ का भी सहयोग लिया जाना चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के बीच प्रयागराज में पारंपरिक माघ मेले का सुव्यवस्थित आयोजन जारी है. कोविड सम्बन्धी एहतियात को ध्यान में रखते हुये लाखों कल्पवासी अपने व्रत-संकल्प की पूर्ति कर रहे हैं. यह आत्मिक संतोषदायक है. मेला क्षेत्र के समीप जलस्तर बढ़ने की सूचना प्राप्त हुई है. इस सम्बंध में तत्काल कार्रवाई अपेक्षित है. साधु-संतों और कल्पवासियों से निरंतर संवाद बनाये रखा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श और दवाएं आदि मुहैया कराई जाए.

इसे भी पढ़ेंः कब खत्म होगी कोरोना की तीसरी लहर, बूस्टर डोज क्यों जरूरी? जानें तमाम बड़े सवालों के जवाब
सीएम ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण कोविड के प्रसार को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है. 31 जनवरी तक 100% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का हमारा लक्ष्य है. इसे प्रत्येक दशा में पूरा किया जाना चाहिए. सीएम ने कहा प्रदेश में अब तक 25 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान​ किया जा चुका है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के 98.14% से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 66% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. विगत दिवस तक 15 से 17 आयु के लगभग 58.71℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 65% से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. टीकाकरण को और तेज किए जाने की जरूरत है.

सीएम योगी ने कहा कि विगत 24 घंटों में 1 लाख 99 हजार 290 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 11,583 नए पॉजिविट पाए गए. इसी अवधि में 18,875 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. वर्तमान में कुल एक्टिव केस 86 हजार 563 है, इनमें से 84 हजार 141 घर पर ही उपचाराधीन हैं. स्पष्ट है कि बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है. यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है. अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरती जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरना की रोकथाम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शासन के वरिष्ठ अधिरारियोें के साथ कोविड-19 को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही शासन की अन्य महत्वपूर्ण कामकाज को लेकर भी अधिकारियों को वे दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से जारी विशेष सर्विलांस अभियान को प्रभावी बनाया जाए. निगरानी समितियां, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर जाएं. लक्षणयुक्त, संदिग्ध मरीजों को निःशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए. टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित कर तत्काल उन्हें टीकाकरण दिया जाए. नियमित टीकाकरण से छूट गए नवजात बच्चों की लिस्टिंग भी की जाए. यह टीम जनपदीय आईसीसीसी से साथ संपर्क में रहे. डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ का भी सहयोग लिया जाना चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के बीच प्रयागराज में पारंपरिक माघ मेले का सुव्यवस्थित आयोजन जारी है. कोविड सम्बन्धी एहतियात को ध्यान में रखते हुये लाखों कल्पवासी अपने व्रत-संकल्प की पूर्ति कर रहे हैं. यह आत्मिक संतोषदायक है. मेला क्षेत्र के समीप जलस्तर बढ़ने की सूचना प्राप्त हुई है. इस सम्बंध में तत्काल कार्रवाई अपेक्षित है. साधु-संतों और कल्पवासियों से निरंतर संवाद बनाये रखा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श और दवाएं आदि मुहैया कराई जाए.

इसे भी पढ़ेंः कब खत्म होगी कोरोना की तीसरी लहर, बूस्टर डोज क्यों जरूरी? जानें तमाम बड़े सवालों के जवाब
सीएम ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण कोविड के प्रसार को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है. 31 जनवरी तक 100% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का हमारा लक्ष्य है. इसे प्रत्येक दशा में पूरा किया जाना चाहिए. सीएम ने कहा प्रदेश में अब तक 25 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान​ किया जा चुका है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के 98.14% से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 66% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. विगत दिवस तक 15 से 17 आयु के लगभग 58.71℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 65% से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. टीकाकरण को और तेज किए जाने की जरूरत है.

सीएम योगी ने कहा कि विगत 24 घंटों में 1 लाख 99 हजार 290 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 11,583 नए पॉजिविट पाए गए. इसी अवधि में 18,875 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. वर्तमान में कुल एक्टिव केस 86 हजार 563 है, इनमें से 84 हजार 141 घर पर ही उपचाराधीन हैं. स्पष्ट है कि बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है. यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है. अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरती जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.