लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों से आईपैड लेकर चलने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ हमेशा आईपैड होना चाहिए. वह चाहे क्षेत्र में रहें, घर पर रहें या अन्य किसी भी जगह रहें, उनके पास आईपैड रहेगा तो विधायक सबसे जुड़े रहेंगे. विधायकों को ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से कनेक्टिविटी बनाए रखने को भी कहा गया है.
आईपैड लेकर चलेंगे भाजपा विधायक
विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों से खुलकर बातचीत की. बता दें कि पिछली बार विधानसभा सत्र के दौरान विधायक धरने पर बैठ गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उस धरने के बाद अलग-अलग विधायकों के समूह से बातचीत की थी और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की थी. हालांकि बहुत सूझबूझ और सावधानीपूर्वक तरीके से विधायकों को पार्टी की रीति नीति और निर्णयों के साथ खड़े रहने की नसीहत दी गई थी.
विधायकों को खुद खरीदना होगा आईपैड
सीएम ने यह भी बात भी कही कि विधायक जब चाहें अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को मेल कर सकते हैं. पार्टी के एक विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आईपैड लेकर चलने की बात तो कही है लेकिन यह आईपैड विधायकों को खुद ही खरीदना है, प्रदेश सरकार की तरफ से यह नहीं दिया जाएगा.