लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी आर्य ने कहा कि हमारे मोर्चा के लोगों ने एससी बाहुल्य बस्तियों में जहां-जहां भी संपर्क किया है. वहां अनुसूचित जाति के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद हो चुके हैं. अनुसूचित जाति के लोगों का मानना है कि जो गुंडे उनको परेशान किया करते थे. उनको योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से बाहर कर दिया है.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में लालजी आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से संविधान दिवस 26 दिसंबर तक अभियान चलेगा. हमारा प्रवास पूरे देश में चल रहा है. एससी प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ एक बैठक की गई है. छात्रों से संपर्क चल रहा है. हमने पम्फलेट तैयार कर लिए हैं. जिसमें हम अपने कामों की जानकारी दे रहे हैं. बहुत सारे काम किए जा रहे हैं. जहां हमारी सरकार नहीं है वहां भी संपर्क कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति बस्तियों में जब हम जाते हैं तब लोग कहते हैं कि हमने संविधान की रक्षा की है. योगी आदित्यनाथ की सरकार में गुंडों से हमको मुक्ति मिली है. आज लोगों को आवास भी मिल रहे हैं.
अनुसूचित जाति (scheduled caste) के लोगों की जहां भी समस्या है, उनको लेकर हम आंदोलन भी कर रहे हैं. अबतक 32 हजार बस्ती में हम पहुंच चुके हैं. यूपी में 30 हजार लोगों से संपर्क करना है. 12 हजार में संपर्क किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के आठ मंत्री बनाए हैं. जबकि केंद्र में 12 मंत्री हैं. विपक्षी दलों की सरकारें जब भी उत्तर प्रदेश में रहीं हैं, कभी भी अनुसूचित जाति इतने मंत्री नहीं बनाए गए. अनुसूचित जाति से धर्म परिवर्तन को करने वाले को आरक्षण के लाभ के मुद्दे पर एक आयोग बन चुका है. इसलिए उनके आरक्षण पर यहां बात करना उचित नहीं है. अभी यह मामला कोर्ट में था.