लखनऊ : योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड (UP Shia Central Waqf Board) के चार सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति (UP Haj Committee) के 14 सदस्य, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी (UP Urdu Academy) के 12 सदस्य और अध्यक्ष समेत उत्तर प्रदेश फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष और 4 सदस्य नामित किये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UP Madarsa Board) के अध्यक्ष और चार सदस्यों को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है.
शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य नामित
पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के चलते विवादों में रहने वाले यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड (UP Shia Central Waqf Board) के सदस्यों का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया. योगी सरकार ने एडवोकेट शबाहत हुसैन, अमरोहा के मोहम्मद जरयाब जमाल रिज़वी, लखनऊ के हसन कौसर और मौलाना रज़ा हुसैन को शिया वक्फ बोर्ड का सदस्य नामित किया है. शिया वक्फ बोर्ड में मुतवल्ली पद से चुनकर आने वाले दो सदस्य कई महीने पहले ही बोर्ड के सदस्य बन चुके हैं. इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस सांसद बेगम नूर बानो भी शिया वक्फ बोर्ड की पहले से सदस्य हैं. उम्मीद है कि शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य जल्द ही अध्यक्ष का भी चुनाव करेंगे.
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की कार्यकारिणी घोषित
लंबे समय से उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन की खाली पड़ी कुर्सी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद को नामित किया है. वहीं मदरसा परिषद में कमर अली, तनवीर रिज़वी, इमरान अहमद, असद हुसैन सदस्य बनाये गये हैं. योगी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में पहला मदरसा बोर्ड का चेयरमैन घोषित किया है. इससे पहले अखिलेश सरकार में बनाये गये पूर्व IAS एम. ए. सिद्दीकी चेयरमैन पद पर काबिज़ थे.
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का गठन
यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग को साधने के लिए खाली पड़े तमाम इकाइयों के साथ-साथ यूपी हज कमिटी को भरने का काम भी शुरू कर दिया है. हज समिति में राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा को सदस्य बनाये जाने के साथ, असलम राइनी, शौकत अली, फैसल अली खां, मौलाना हाफिज मोहम्मद जावेद, मौलाना वकार हैदर, सरफराज अली, इफ्तिखार हुसैन, सय्यद एहतिशाम उल हुदा, सर्वर सिद्दीकी, अमानुल्लाह, हाजी अब्दुल रहीम, वसीम अहमद, सय्यद कल्बे हुसैन को सदस्य बनाया गया है.
उर्दू अकादमी कार्यकरणी की घोषणा
गोरखपुर के चौधरी कैफुल वरा को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नामित किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सय्यद नदीम अख्तर, इतरत हुसैन, एम आज़ाद अंसारी, डॉक्टर तिलत सिद्दीकी, रज़ा कासिम, सलीस बेग, डॉक्टर रिज़वाना, डॉक्टर शादाब आलम, मीसम ज़ैदी, हाजी ज़हीर अहमद, मुहम्मद इस्लाम सुल्तानी, नवाब कम्बर कैसर को सदस्य बनाया गया है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की कार्यकरणी की घोषणा करते हुए तूरज ज़ैदी को अध्यक्ष और डॉक्टर जहांआरा, इंजीनियर मोहम्मद अनवर, तारिक सिद्दीकी और देवरिया के शम्स परवेज़ को सदस्य पद के लिए नामित किया गया है.
इसे भी पढ़ें - असदुद्दीन ओवैसी के यूपी दौरे पर भड़के वसीम रिज़वी, बताया 'इस्लामिक रावण'