लखनऊ: सीएम योगी ने तीर्थाटन-पर्यटन और क्षेत्रीय विकास आधारित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पर्यटन के विकास के लिए नए तरीके से सोचना होगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन को दूसरे नजरिये से नहीं देखेंगे तो पर्यटन में पिछड़ जाएंगे.
तीर्थाटन-पर्यटन और क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा
दुनिया के बहुत से देश में पर्यटन की दृष्टि से ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन उन्होंने दुनिया के सामने अच्छे से प्रस्तुत किया. उनके यहां पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ी. इससे उनकी आय बढ़ी और स्थानीय विकास भी हुआ. मथुरा वृंदावन में दुनिया भर के लोग आते हैं. पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था वहां नहीं है. अच्छे होटल नहीं होने की वजह से पर्यटक आगरा आ जाते, आगरा में भी नहीं मिला तो वे जयपुर में ठहरते. वृंदावन के विकास के लिए ब्रज तीर्थ बोर्ड का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें- चिन्मयानंद मामले पर प्रियंका का वार, बीजेपी है मोटी चमड़ी वाली सरकार
पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर
इसलिए पर्यटन को केवल तीर्थाटन में बांध कर नहीं रखना चाहिए. पर्यटन के विभिन्न आयामों और क्षेत्रों पर विस्तार से काम करने की जरूरत है. सरकार इस दिशा में काम कर रही है. आज एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. हवाई कनेक्टविटी बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है. सीएम ने कहा कि सरकार पर बिना किसी बोझ के गाइड एक माह में 30 हजार से एक लाख रुपये तक कमा रहे हैं. इससे रोजगार मिला है. पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर हैं.