ETV Bharat / state

जनता को राहत देने पर सरकार का फोकस, नहीं लगेगा अन्य टैक्स: सीएम योगी - मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल पर मुख्यमंत्री योगी का बयान

सीएम योगी ने आज वेबिनार के जरिये पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस संकट को टालने में हम सफलता पाएंगे. सरकार लोगों से अनलॉक-1 में कोई नए टैक्स नहीं वसूलेगी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले साल में किए गए कार्यों की जमकर तारीफ की.

CM yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : May 31, 2020, 4:01 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वेबिनार के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाईं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं, गरीबों किसानों और वंचितों के लिए काम किया है. कोरोना संक्रमण काल के इस संकट को टालने में हम सफलता पाएंगे.

जनता को राहत देने पर सरकार का फोकस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण पैकेज का सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को मिल रहा है. क्योंकि जो जैसा काम कर रहा है उसको, उतना लाभ भी मिल रहा है. कंटेनमेंट जोन को नियंत्रित करते हुए अन्य चीजों को अनलॉक-1 में छूट देने जा रहे हैं. अप्रैल महीने की अपेक्षा मई महीने में उत्तर प्रदेश सरकार का रेवेन्यू ठीक आया है. ऐसे में किसी भी प्रकार के कोविड-19 टैक्स को उत्तर प्रदेश सरकार नहीं लगाने जा रही है. सरकार का फोकस जनता को राहत देने पर है.

नोएडा और गाजियाबाद में जिला प्रशासन बनाएगा रणनीति
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2 बजे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अपनी गाइडलाइंस जारी कर देगी, ज्यादातर कामों को प्रारंभ किया जा चुका है. आर्थिक गतिविधियों को गति देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 में लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने से रोका जाएगा ताकि संक्रमण न फैल सके. पर्यटन के क्षेत्र को भी धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार को एमएसएमई सेक्टर से काफी ज्यादा उम्मीद है. नोएडा और गाजियाबाद में स्थानीय प्रशासन अपने स्तर से अनलॉक वन का प्रशासनिक काम देखेगा. लोकल प्रशासन कंटेनमेंट जोन के बारे में तय करेगा.

विपक्ष पर साधा निशाना
प्रदेश सरकार पर विपक्ष के आरोप पर सीएम ने कहा कि भगवान न करे विपक्ष के नेताओं को कोविड-19 हॉस्पिटल जाना पड़े. अगर ऐसा हुआ तो वह उत्तर प्रदेश सरकार की कोविड-19 अस्पताल में की गई अभूतपूर्व तैयारियों को देख पाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष कृपा करके नकारात्मक राजनीति न करे. ट्विटर पर राजनीति करने वालों ने एक फूटी कौड़ी और फूड पैकेट तक नहीं दिए. जिन लोगों ने तेल और छात्रों को कोटा से लाने का पैसा मांग लिया उनके बसों के आंकड़े भी फर्जी ही निकले. कांग्रेस ने फर्जी काम किया, जो कि अक्षम्य अपराध है. उत्तर प्रदेश सरकार फर्जीवाड़ा नहीं स्वीकार कर सकती. छात्रों के साथ ऐसा फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वेबिनार के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाईं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं, गरीबों किसानों और वंचितों के लिए काम किया है. कोरोना संक्रमण काल के इस संकट को टालने में हम सफलता पाएंगे.

जनता को राहत देने पर सरकार का फोकस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण पैकेज का सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को मिल रहा है. क्योंकि जो जैसा काम कर रहा है उसको, उतना लाभ भी मिल रहा है. कंटेनमेंट जोन को नियंत्रित करते हुए अन्य चीजों को अनलॉक-1 में छूट देने जा रहे हैं. अप्रैल महीने की अपेक्षा मई महीने में उत्तर प्रदेश सरकार का रेवेन्यू ठीक आया है. ऐसे में किसी भी प्रकार के कोविड-19 टैक्स को उत्तर प्रदेश सरकार नहीं लगाने जा रही है. सरकार का फोकस जनता को राहत देने पर है.

नोएडा और गाजियाबाद में जिला प्रशासन बनाएगा रणनीति
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2 बजे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अपनी गाइडलाइंस जारी कर देगी, ज्यादातर कामों को प्रारंभ किया जा चुका है. आर्थिक गतिविधियों को गति देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 में लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने से रोका जाएगा ताकि संक्रमण न फैल सके. पर्यटन के क्षेत्र को भी धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार को एमएसएमई सेक्टर से काफी ज्यादा उम्मीद है. नोएडा और गाजियाबाद में स्थानीय प्रशासन अपने स्तर से अनलॉक वन का प्रशासनिक काम देखेगा. लोकल प्रशासन कंटेनमेंट जोन के बारे में तय करेगा.

विपक्ष पर साधा निशाना
प्रदेश सरकार पर विपक्ष के आरोप पर सीएम ने कहा कि भगवान न करे विपक्ष के नेताओं को कोविड-19 हॉस्पिटल जाना पड़े. अगर ऐसा हुआ तो वह उत्तर प्रदेश सरकार की कोविड-19 अस्पताल में की गई अभूतपूर्व तैयारियों को देख पाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष कृपा करके नकारात्मक राजनीति न करे. ट्विटर पर राजनीति करने वालों ने एक फूटी कौड़ी और फूड पैकेट तक नहीं दिए. जिन लोगों ने तेल और छात्रों को कोटा से लाने का पैसा मांग लिया उनके बसों के आंकड़े भी फर्जी ही निकले. कांग्रेस ने फर्जी काम किया, जो कि अक्षम्य अपराध है. उत्तर प्रदेश सरकार फर्जीवाड़ा नहीं स्वीकार कर सकती. छात्रों के साथ ऐसा फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.