ETV Bharat / state

कोरोना के नए स्वरूप वाले देशों से आने वाले यात्रियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेंः सीएम - कोविड के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए

मुख्यमंत्री योगी ने लोकभवन में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता बरती जाए. यूके तथा फ्रांस समेत अन्य देशों में जहां कोविड-19 का नया स्वरूप चिन्हित हुआ है, ऐसे देशों से प्रदेश में आए लोगों की जांच की जाए.

cm yogi adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 5:52 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे देशों से आने वाले लोगों को चिन्हित करके कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और क्वारंटीन करने और उनकी जांच कराने के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि कोविड-19 के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता बरती जाए. यूके तथा फ्रांस समेत अन्य देशों में जहां कोविड-19 का नया स्वरूप चिन्हित हुआ है, ऐसे देशों से प्रदेश में आए लोगों की जांच की जाए.

कोविड की रिपोर्ट तैयार करें नोडल अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार लोक भवन में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि नोडल अधिकारी जिलों के दौरे पर निकलें तो वहां पर कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही की भी माॅनिटरिंग करें. कृषि समेत अन्य व्यवस्थाओं के साथ कोविड की व्यवस्था को लेकर भी शासन को रिपोर्ट सौंपें.

अस्पतालों की व्यस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए
मुख्यमंत्री ने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस की व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों की व्यस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए. वरिष्ठ चिकित्सक कोविड वाॅर्ड का नियमित राउण्ड लें. कोविड अस्पतालों में दवा, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन की बैकअप समेत अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें. उन्होंने कहा कि अभी भी जांच पूरी क्षमता से की जाए.

कोविड के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए. इस कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए. उन्होंने कोविड-19 के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समयबद्ध ढंग से पूरी किए जाने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे देशों से आने वाले लोगों को चिन्हित करके कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और क्वारंटीन करने और उनकी जांच कराने के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि कोविड-19 के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता बरती जाए. यूके तथा फ्रांस समेत अन्य देशों में जहां कोविड-19 का नया स्वरूप चिन्हित हुआ है, ऐसे देशों से प्रदेश में आए लोगों की जांच की जाए.

कोविड की रिपोर्ट तैयार करें नोडल अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार लोक भवन में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि नोडल अधिकारी जिलों के दौरे पर निकलें तो वहां पर कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही की भी माॅनिटरिंग करें. कृषि समेत अन्य व्यवस्थाओं के साथ कोविड की व्यवस्था को लेकर भी शासन को रिपोर्ट सौंपें.

अस्पतालों की व्यस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए
मुख्यमंत्री ने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस की व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों की व्यस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए. वरिष्ठ चिकित्सक कोविड वाॅर्ड का नियमित राउण्ड लें. कोविड अस्पतालों में दवा, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन की बैकअप समेत अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें. उन्होंने कहा कि अभी भी जांच पूरी क्षमता से की जाए.

कोविड के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए. इस कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए. उन्होंने कोविड-19 के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समयबद्ध ढंग से पूरी किए जाने के निर्देश दिए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.