लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए पीजीआई में बेहतर चिकित्सा की तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. इस कड़ी में राजधानी के पीजीआई में कोरोना वायरस इलाज के लिए भी आइसोलेशन वार्ड और लैब की व्यवस्थाएं की गई है और इसके लिए अपैक्स ट्रामा को कोरोना अस्पताल बना दिया गया है.
इसके तहत पीजीआई में कोरोना वायरस से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है. शनिवार को इन तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीजीआई पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पीजीआई के निदेशक और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित अग्रवाल उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने कोरोना वायरस के वार्ड जाकर के निरीक्षण किया. साथ ही आइसोलेशन वार्ड में तैनात डॉक्टर दर्शन बजाज से वार्ड के बारे में जानकारी भी मांगी.