नई दिल्ली/ चंडीगढ़: नई सरकार बनने के बाद दिल्ली स्थिति हरियाणा भवन में पहली कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे.
कैबिनेट की पहली बैठक
कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव और प्रधान सचिव भी शामिल हुए. बैठक में फैसला लिया गया कि 4 नवंबर को हरियाणा विधानसभा का पहला सत्र होगा. इसके साथ ही स्पीकर का चयन किया जाएगा और विधायकों का शपथ कार्यक्रम होगा.
पहली कैबिनेट बैठक के अहम फैसले
- 4 नवंबर को होगा विधानसभा का पहला सत्र.
- सत्र के पहले दिन ही स्पीकर का चयन होगा.
- इसी दिन विधायकों की शपथ होगी.
- सत्र खत्म होने के बाद मंत्री मंडल का गठन किया जाएगा.
- पराली न जलाने वाले किसानों को डी कंपोजर पर सब्सिडी मिलेगी.
- हरियाणा के किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा
- HTET के छात्रों की परीक्षा 50 किलोमीटर की दायरे में होगी.
मंत्रियों के नामों पर मुहर
दिल्ली में ही आज हरियाणा मंत्रिमंडल के लिए बीजेपी और जेजेपी कोटे के मंत्रियों के नामों पर मुहर लग सकती है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से मुलाकात करेंगे और इस दौरान बीजेपी कोटे को मंत्रियों के नाम फाइनल होने की उम्मीद है. वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दिल्ली में अपने आवास 18 जनपथ पर जेजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद जेजेपी कोटे के मंत्रियों के नाम भी तय होने की संभावना है.
ये भी पढे़ं:-दिग्विजय चौटाला का हुड्डा पर हमला, कहा-अब भूपेंद्र हुड्डा को जेल जाना होगा
2019 विधानसभा चुनाव नतीजे
आपको बता दें कि हरियाण में 13वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के नतीजों में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई. बीजेपी को 40 सीटें मिली हैं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को 10, कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं 1 सीट इंडियन नेशनल लोकदल को मिली है, हरियाणा लोकहित पार्टी को 1 सीट मिली है. जिसके बाद अब बीजेपी ने जेजेपी और 7 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है.