ETV Bharat / state

RUN FOR G20 : वाकाथान को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, लोगों में दिखा उत्साह - वाकाथान को हरी झंडी

राजधानी में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाकाथान (RUN FOR G20) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:31 AM IST

Updated : Jan 21, 2023, 11:01 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : G20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. राजधानी लखनऊ में शनिवार को RUN FOR G20 वाकाथान का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जी 20 सम्मेलन को लेकर आयोजित किए गए वाकाथान को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : राजधानी में आयोजित की गई वाकाथान में पहुंचे लोगों के बीच में G20 सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. G 20 सम्मेलन के पेंप्लेट्स व बैनर को लेकर लोगों ने दौड़ लगाई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए. 5 कालिदास मार्ग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई, जिससे कि किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने G20 सम्मेलन में लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की.

डीएम ने कहा, प्रचार प्रसार उद्देश्य : लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि "जी-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार एवं जन सहभागिता के लिए RUN FOR G20 वाकाथान का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने 5 कालिदास मार्ग पर फ्लैग ऑफ किया." जिलाधिकारी ने कहा कि "आयोजन का उद्देश्य लखनऊ में आयोजित जी 20 सम्मेलन (13, 14, 15 फरवरी 2022) का प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकतम जन सहभागिता को कराना है."

शहर से हटेगा अतिक्रमण : कार्यक्रम में पहुंची लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा कि "जी 20 सम्मेलन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. शहर में आने वाले मेहमानों की आवभगत के लिए इंतजाम किए गए हैं. ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है, वहीं, शहर को खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम व एसडीओ को जिम्मेदारी दी गई है. अवैध होर्डिंग को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. हमें हर संभव प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाना है और इस बात का ध्यान रखना है कि मेहमानों की आवभगत में कोई कमी ना रहे."

बड़े पैमाने पर होगी ब्रांडिंग : कमिश्नर ने बताया गया कि "जी 20 के दृष्टिगत शहर, चौराहों की साज-सज्जा के साथ जी 20 की ब्रांडिंग कराई जाएगी. जी 20 पार्क, जी 20 सड़क का नामांकरण जी 20 के नाम पर किया जाएगा. लाइटिंग, सजावट के लिए क्या-क्या कार्य नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे हैं, इसकी जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए."

यह भी पढ़ें : SSC Exam Case : सॉल्वर गैंग ने दिव्यांग अभ्यर्थी से की थी पांच लाख की डील, दौड़ के लिए तैयार किया था लड़का

देखें पूरी खबर

लखनऊ : G20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. राजधानी लखनऊ में शनिवार को RUN FOR G20 वाकाथान का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जी 20 सम्मेलन को लेकर आयोजित किए गए वाकाथान को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : राजधानी में आयोजित की गई वाकाथान में पहुंचे लोगों के बीच में G20 सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. G 20 सम्मेलन के पेंप्लेट्स व बैनर को लेकर लोगों ने दौड़ लगाई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए. 5 कालिदास मार्ग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई, जिससे कि किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने G20 सम्मेलन में लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की.

डीएम ने कहा, प्रचार प्रसार उद्देश्य : लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि "जी-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार एवं जन सहभागिता के लिए RUN FOR G20 वाकाथान का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने 5 कालिदास मार्ग पर फ्लैग ऑफ किया." जिलाधिकारी ने कहा कि "आयोजन का उद्देश्य लखनऊ में आयोजित जी 20 सम्मेलन (13, 14, 15 फरवरी 2022) का प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकतम जन सहभागिता को कराना है."

शहर से हटेगा अतिक्रमण : कार्यक्रम में पहुंची लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा कि "जी 20 सम्मेलन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. शहर में आने वाले मेहमानों की आवभगत के लिए इंतजाम किए गए हैं. ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है, वहीं, शहर को खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम व एसडीओ को जिम्मेदारी दी गई है. अवैध होर्डिंग को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. हमें हर संभव प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाना है और इस बात का ध्यान रखना है कि मेहमानों की आवभगत में कोई कमी ना रहे."

बड़े पैमाने पर होगी ब्रांडिंग : कमिश्नर ने बताया गया कि "जी 20 के दृष्टिगत शहर, चौराहों की साज-सज्जा के साथ जी 20 की ब्रांडिंग कराई जाएगी. जी 20 पार्क, जी 20 सड़क का नामांकरण जी 20 के नाम पर किया जाएगा. लाइटिंग, सजावट के लिए क्या-क्या कार्य नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे हैं, इसकी जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए."

यह भी पढ़ें : SSC Exam Case : सॉल्वर गैंग ने दिव्यांग अभ्यर्थी से की थी पांच लाख की डील, दौड़ के लिए तैयार किया था लड़का

Last Updated : Jan 21, 2023, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.