लखनऊ : पिछले 24 घंटों में मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण देश के कई राज्यों में आंधी, तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. इससे जान-माल का काफी नुकसान भी हुआ है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए लखनऊ मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि गुरुवार तक मौसम साफ होने की संभावना है.
क्या कहा मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक ने?
- लखनऊ मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने अचानक में मौसम में बदलाव का कारण बताया.
- उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ होने की वजह से अचानक मौसम में बदलाव आया है.
- इसकी वजह से कई राज्यों में जान-माल का काफी नुकसान भी हुआ है.
- उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों मुजफ्फरनगर, मेरठ और सहारनपुर आदि इलाकों में अधिक नुकसान हुआ है.
- प्रभारी निदेशक ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 2 दिन की चेतावनी जारी की गई थी.
- वहीं कल से मौसम साफ होने की संभावना भी जताई है.
बुधवार को अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण खेत में लगी फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. इससे किसानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. खासकर गेहूं की तैयार फसल और आम के मंजरों को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कल तक मौसम साफ होगा और तापमान भी सामान्य रहने की बात कही गई है.